search
 Forgot password?
 Register now
search

दिल्ली-NCR में बारिश, शिमला-मनाली से श्रीनगर तक बर्फबारी; कई फ्लाइट्स रद और हाईवे ब्लॉक

LHC0088 7 hour(s) ago views 928
  

देश के मौसम का ताजा हाल (फोटो- PTI)



डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार सुबह-सुबह मौसम अचानक करवट बदल दी है। दिल्ली-एनसीआर में जहां सुबह सुबह झमाझम बारिश हुई, वहीं, शिमला-मनाली में में इस साल की पहली बर्फबारी हुई है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के भी कई पर्वतीय हिस्सों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर का मौसम


शुक्रवार सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। शुक्रवार सुबह-सुबह कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, यहां आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। दोपहर या शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश का एक और दौर आने की संभावना है। बारिश और तेज हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर के मौसम का हाल

कश्मीर घाटी में शुक्रवार को हुई ताजा बर्फबारी ने पूरे इलाके को सफेद चादर में ढक दिया। बर्फबारी का असर हवाई और सड़क यातायात पर देखने को मिल रहा है। बारिश और बर्फबारी के कारण हीं घाटी की प्रमुख सड़कों पर भी हालात बिगड़ गए। फिलहाल जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को नवयुग टनल के पास एहतियातन बंद कर दिया गया है। वहीं, मुगल रोड और सिंथन रोड भी कई जगहों पर बर्फ जमने के कारण बंद हैं। ट्रैफिक पुलिस ने फिसलन और सुरक्षा कारणों से ट्रैफिक को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है।

  

कश्मीर घाटी के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग और कुछ अन्य क्षेत्रों में भी ताजा बर्फबारी हुई, वहीं श्रीनगर और अन्य मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलीं। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू और कश्मीर में एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते गुरुवार देर शाम उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में ताजा हिमपात शुरू हो गया।

  
वैष्णोदेवी में बर्फबारी

भारी बारिश और बर्फबारी के कारण शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) बंद कर दिया गया, साथ ही उधमपुर के जखानी चौक पर भी आवाजाही रोक दी गई। बर्फबारी से हवाई यात्रा भी बाधित हुई, श्रीनगर एयरपोर्ट और इंडिगो एयरलाइंस ने कई उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित और रद करने की घोषणा की। श्रीनगर में बर्फबारी के कारण, फ्लाइट ऑपरेशन, टेक-ऑफ और लैंडिंग दोनों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

श्रीनगर एयरपोर्ट के ऑफिशियल हैंडल ने X पर एक पोस्ट में शेयर किया, “कृपया ध्यान दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर NOTAM लागू होने और श्रीनगर में जारी बर्फबारी की वजह से आज श्रीनगर एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कुछ फ्लाइट्स कैंसिल हैं। पैसेंजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा प्लान करने से पहले अपनी-अपनी एयरलाइंस से फ्लाइट का लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें। हुई परेशानी के लिए हमें खेद है।“

अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश और रामसू तक बर्फ जमा होने के कारण, फिसलन भरी सड़कों को देखते हुए एहतियात के तौर पर NH-44 पर सभी तरह के ट्रैफिक को सुरक्षित जगहों पर रोक दिया गया है।

  

लगभग तीन महीने के इंतजार के बाद, डोडा के भलेसा और आसपास के इलाकों के मैदानी और ऊपरी दोनों हिस्सों में आधी रात से बर्फबारी शुरू हो गई। स्थानीय लोगों ने लंबे समय से इंतजार की जा रही बर्फबारी को देखकर राहत और खुशी जताई।

  
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के शिमला-मनाली में इस साल की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी अभी भी जारी है शिमला और मनाली में हुई ताजा बर्फबारी ने पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर ला दी है। 23 जनवरी को शिमला शहर के अलावा मनाली, कुफरी, नारकंडा व सोलंग वैली में भी हिमपात की संभावना जताई गई है। वहीं, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर व सोलन में आंधी के साथ ओलावृष्टि व वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है।  

  
उत्तराखंड का मौसम

लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार सुबह उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट ली। तड़के से ठंडी हवाएं चलीं तो वहीं कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी भी हुई। बदरीनाथ और हेमकुंड की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई। जिससे ठंड लौट आई। शुक्रवार को मौसम विभाग द्वारा बारिश और बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है। ऊंचे इलाकों में ओले पड़ सकते हैं और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

  
पंजाब हरियाणा का मौसम

अगर बात करें पंजाब के मौसम की तो यहां वीरवार देर शाम राज्य के कई जिलों में वर्षा हुई। जालंधर व अमृतसर में तेज हवा के साथ के साथ वर्षा हुई, और अभी भी जारी है। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। ठंड भी बढ़ गई। हरियाणा के भी गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और ओले पड़ सकते हैं।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार सुबह दिल्ली एनसीआर गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ समेत यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश देखने को मिली। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश, ओले पड़ने की आशंका है।
राजस्थान का मौसम

उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश, ओले और तेज हवाएं चल सकती हैं। उत्तरी राजस्थान के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें- शिमला-मनाली में आंधी-तूफान के साथ बर्फबारी, कांगड़ा और चंबा में बारिश; कई इलाकों में बिजली कटी

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, यूपी-उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154608

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com