LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 319
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर। जागरण
जागरण संवाददाता, बाबतपुर। एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से वाराणसी से दिल्ली और दिल्ली से सऊदी अरब जाने वाले एक यात्री के पास से सुरक्षा जांच के दौरान कारतूस बरामद हुआ। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर में गुरुवार को कारतूस मिलने से खलबली मच गई।
यात्री वसीम अकरम, निवासी अकबरपुर, बिहार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से वाराणसी से दिल्ली विमान संख्या आइएक्स 1049 से शाम 3:55 बजे जाने के लिए पहुंचा था। आगे दिल्ली से दम्माम (सऊदी अरब) उसी विमान के आइएक्स-173 से 8:30 बजे उड़ान भरकर दम्माम एयरपोर्ट पर 9:30 बजे रात में पहुंचना था।
बोर्डिंग पास जारी होने के बाद जब यात्री की सीआइएसएफ द्वारा सुरक्षा जांच की जा रही थी, उसी दौरान उसके सामान से एक कारतूस बरामद हुआ। कारतूस मिलने की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गईं। यात्री को यात्रा से रोक दिया गया। उससे पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ें- BHU का शोध, कैंसर से लड़ने और एलर्जी दूर करने में सक्षम बकरी का दूध
प्रारंभिक जांच के बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यात्री को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस, आइबी, एलआइयू और इंटेलिजेंस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही है कि कारतूस यात्री के पास कैसे पहुंचा। यात्री से लंबी पूछताछ जारी है। |
|