प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, बांका। : बेटे के प्रेम, घर से फरार होकर शादी और अब प्रेम में तकरार का साइड इफेेक्ट एक शिक्षक पिता को बांका को भुगतनी पड़ रही है। इस प्रेम में युवक का शिक्षक पिता गिरफ्तार होकर 10 दिनों से जेल की सलाखों में बंद है। इस खबर पर शिक्षा विभाग ने भी शिक्षक पर कार्रवाई का डंडा चलाते हुए शुक्रवार को उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कहानी फुल्लीडुमर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बदलाचक के विशिष्ट शिक्षक संजीव कुमार सुमन से जुड़ी है। संजीव सुमन के बेटे ने एक लड़की से प्यार कर उसके साथ घर से भागकर पिछले दिनों शादी कर ली है। परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ शादी पर मास्टर साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने बेटे और बहू को घर में घुसने से रोक दिया।
यही परंपरावादी सोच मास्टर साहब पर भारी पड़ गया। लड़की वालों ने शिक्षक पिता संजीव कुमार सुमन के खिलाफ भी प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस में केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 12 जनवरी को संजीव सुमन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तारी की सूचना पर फुल्लीडुमर में बदलाचक के शिक्षक पर हुई कार्रवाई
विद्यालय प्रधान ने इसकी सूचना फुल्लीडुमर बीआरसी को दी।बीईओ ने इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दी। विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत स्थापना शाखा ने संजीव कुमार सुमन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के साथ ही उन्हें विभागीय कार्रवाई के अधीन कर दिया गया है। जेल से निकलने के बाद शिक्षक का निलंबन अवधि में मुख्यालय बीईओ बौंसी का कार्यालय निर्धारित किया गया है।
डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने बताया कि विशिष्ट शिक्षक नियमावली के अनुसार दो से दिन अधिक समय तक न्यायिक हिरासत में रहने पर शिक्षक को निलंबित किया जाता है। संजीव सुमन को जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुमोदन पर निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है। फिलहाल, बेटे के प्यार में शिक्षक पिता की गिरफ्तारी और निलंबन शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। |
|