LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 624
मथुरा: चौमुहां के थमू थोक में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, चौमुहां (मथुरा)। गांव चौमुहां के थमू थोक में बुधवार रात बदमाशों ने एक मकान में घुसकर अलमारी के ताले तोड़े और लाखों रुपये के आभूषण और नकदी चोरी करके फरार हो गए। हैरानी की बात है कि परिवार नीचे सोता रहा, लेकिन चोरों की भनक तक नहीं लगी। सुबह स्वजन के जागने पर सामान बिखरा और अलमारी के ताले टूटे मिले। इसेक बाद चोरी का अहसास हुआ।
पीड़ित सत्येंद्र ने बताया कि सामान्य दिनों में उनका पूरा परिवार छत पर बने कमरों में ही निवास करता है। वहीं सारा कीमती सामान सुरक्षित रखा रहता है। लेकिन बुधवार रात उनका बच्चा बीमार था। बच्चे को ठंड से बचाने और उसकी उचित देखभाल के उद्देश्य से परिवार ने निर्णय लिया कि रात में नीचे के कमरों में सोया जाए।
चोरों ने इसी परिस्थिति का लाभ उठाया और छत के रास्ते से घर के भीतर प्रवेश कर गए। सत्येंद्र की पत्नी चार दिन पहले ही अपने मायके से वापस आई थी। इसके कारण घर में भारी मात्रा में आभूषण रखे हुए थे। चोरों ने कमरे की कुंडी तोड़कर अंदर रखी अलमारी और तिजोरी को खंगाला।
चोरों ने तिजोरी में रखे लाखों के आभूषण और 80 हजार रुपये की नकदी चोरी करके फरार हो गए। सुबह जब स्वजन काम के लिए ऊपर पहुंचे, तो वहां का मंजर देखकर सन्न रह गए। अलमारी का दरवाजा खुला था और सामान पूरे कमरे में बिखरा पड़ा था।
जैंत थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने बारीकी से निरीक्षण कर दरवाजों और अलमारियों से नमूने लिए। कार्यवाहक थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव में आने-जाने वाले रास्तों और आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। |
|