संवाद सूत्र, बीकेटी। किसान पथ पर हुई कंटेनर चालक की हत्या की घटना का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई है। पकड़े गये आरोपी ने साली के साथ छेड़खानी करने पर घटना को अंजाम देने का गुनाह स्वीकार कर लिया है।
बीकेटी थाना क्षेत्र में 20/21 जनवरी की रात इंदौराबाग मोड़ स्थित किसान पथ की सर्विस लेन पर खड़ी कंटेनर की केबिन में खून से लथपथ चालक की लाश मिली थी। पुलिस सर्विलांस टीम की मदद से घटना की गहनता से पड़ताल शुरू की तो सफलता मिलने लगी। कंटेनर चालक ननसोहा थाना रामकोट जिला सीतापुर का रहने वाला था।
घटना की जांच के दौराम पुलिस को अहम सुराग मिले। जिसके बाद पुलिस टीम सूचना मिलने पर ने 22 जनवरी को प्लाई फैक्ट्री के निकट किसान पथ से ई रिक्शा चालक संदीप कुमार निवासी धनीपुर थाना खैराबाद जिला सीतापुर को गिरफ्तार कर लिया।
एडीसीपी ऋषभ रुण्वाल ने बताया पकड़े गये अभियुक्त ने बताया वह कंटेनर चालक का रिश्तेदार है। 19 जनवरी को राममूर्ति ने उसे फोन करके बताया कि वह कंटेनर में मोटरसाइकिल लोड कर हरिद्वार से लखनऊ आ रहा है। इंदौराबाग देशी शराब के ठेके पर मिलने को कहा था। ई-रिक्शा लेकर पहुंचे अभियुक्त ने चालक के साथ मिलकर शराब का सेवन किया। फिर भिठौली से मुर्गा खरीदकर सेक्टर आठ जानकीपुरम झुग्गी झोपड़ी पहुंचे जहां अभियुक्त रहता था। वहां भोजन और शराब का सेवन किया।
पकड़े गये ई-रिक्शा चालक ने बताया उसकी पत्नी ने बताया की जब वह बाहर था तो उसकी साली से कंटेनर चालक ने छेड़खानी की थी। इस बात को लेकर कहासुनी हुई फिर आरोपित कंटेनर चालक को भिठौली छोड़कर वापस लौट गया। रात को फिर वह इंदौराबाग स्थित कंटेनर के पास पहुंचा वहां छेड़खानी की घटना को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद कंटेनर में रखी लोहे की रॉड से कंटेनर चालक के सिर कई प्रहार किये। गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
जब भरोसा हो गया कि उसकी मौत हो गई है तब रॉड को झाड़ियों में छिपाकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया लोहे की राड अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर ली गई है। |
|