मारपीट के बाद किया दुष्कर्म।
जागरण संवाददाता, जालंधर। शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दस वर्षीय बच्ची के साथ 15 वर्षीय नाबालिग युवक ने मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित नाबालिग को काबू कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे बाल सुधार केंद्र भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब बच्ची फ्लैटों की तीसरी मंजिल की छत पर खेल रही थी। इसी दौरान 15 वर्षीय नाबालिग युवक वहां पहुंचा और बच्ची के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि मारपीट के बाद युवक बच्ची को जबरन पहली मंजिल पर बने एक खाली फ्लैट में ले गया।
यह भी पढ़ें- भागलपुर को नहीं बनने देंगे \“उड़ता पंजाब\“, SSP ने ड्रग्स माफियाओं के लिए तैयार किया मास्टर प्लान
आरोपी ने फ्लैट में किया दुष्कर्म
पीड़िता के अनुसार, फ्लैट के अंदर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे जान से मारने की धमकी दी, ताकि वह इस घटना के बारे में किसी को न बता सके। घटना के दौरान बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास रहने वाले लोग सतर्क हो गए और मौके की ओर दौड़े।
शोर सुनते ही लोगों को अनहोनी का शक हुआ और उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप किया। लोगों को आता देख आरोपी घबरा गया, जिसके बाद उसकी करतूत सामने आ गई। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें- दोस्त ने जानबूझकर नशे की ओवरडोज दी, इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने चिकित्सकीय जांच के लिए बच्ची को भेजा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को काबू कर लिया और पीड़ित बच्ची को चिकित्सकीय जांच के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों की टीम ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण किया और आवश्यक उपचार प्रदान किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले में पोक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। चूंकि आरोपी नाबालिग है, इसलिए उसे नियमानुसार बाल सुधार केंद्र भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- फाजिल्का में पुरानी रंजिश ने लिया खूनी रूप, पुरानी दुश्मनी में तीन लोगों पर जानलेवा हमला; एक की मौत |