पेड़ से फंदे पर लटका मिला शव
संवाद सूत्र,उचकागांव (गोपालगंज)। उचकागांव थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव में गुरुवार की सुबह एक 19 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
इसके बाद एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करते हुए आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। मृतका की पहचान नवादा परसौनी गांव निवासी शेख शहाबुद्दीन की 19 वर्षीय पुत्री शमशीदा उर्फ सरला के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, शमशीदा बुधवार की देर शाम अचानक घर से गायब हो गई थी। स्वजन को पहले यह आशंका थी कि वह आसपास कहीं गई होगी। लेकिन देर रात तक उसका कोई पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह गांव के बीच चंवर स्थित बांसवार में शीशम के पेड़ से एक युवती का शव लटका देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। जांच के दौरान युवती के दोनों हाथों पर जख्म के निशान पाए गए। जबकि शव जमीन को छू रहा था। पुलिस ने युवती के कपड़ों से एक मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
पूछताछ के दौरान स्वजन व ग्रामीणों ने बताया कि युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ थी व अक्सर अपनी जान देने की बात किया करती थी। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। पुलिस आत्महत्या अथवा हत्या, दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। |
|