UPSSSC Exam City Slip 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से जूनियर असिस्टेंट परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। अब वे UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगाष
UPSSSC Exam City Slip 2026: इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
यूपीएसएसएससी की ओर से जूनियर असिस्टेंट परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से अपने परीक्षा शहर की जानकारी देख सकते हैं।
- एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर एग्जाम सिटी स्लिप सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद \“UPSSSC Junior Assistant Exam City Details 2026\“ लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एग्जाम सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन होगी परीक्षा
यूपीएसएसएससी की ओर से जूनियर असिस्टेंट परीक्षा का आयोजन यूपी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 01 फरवरी को किया जाएगा। यह परीक्षा केवल एक शिफ्ट में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।
इसके साथ ही परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट अवश्य विजिट करते रहें।
यह भी पढ़ें: Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस के लिए चीफ गेस्ट का कैसे होता है चुनाव? छह महीने पहले शुरू हो जाती है तैयारियां |
|