अहान शेट्टी ने शेयर की बीटीएस तस्वीरें (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फैंस के बीच बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर एक्साइटमेंट जोरों पर हैं। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है ऐसे में मेकर्स भी एक्साइटमेंट जगाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे। वहीं सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड वायरल हो रहा है जिसमें फैंस अहान शेट्टी (Ahan Shetty) को टैग कर उनसे रिप्लाई मांग रहे और फिल्म देखने का वादा कर रहे।
अहान ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें
अब अहान शेट्टी ने सोशल मीडिया पर कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें फिल्म बनाने के पीछे एक्टर्स की कड़ी मेहनत और लग्न साफ दिखाई दे रही है। अहान ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- मिट्टी के बेटे। फैंस इस पर हार्ट इमोजी बनाकर रिएक्ट कर रहे हैं।
इससे पहले, वरुण धवन ने भी बिहाइंड द सीन्स (बीटीएस) तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, “एक जंग #बॉर्डर 2। एक ऐसी फिल्म जिसने मुझे मेरी सीमाओं तक पहुंचा दिया। एक ऐसा अनुभव जिससे उबरने में कई लोगों ने मेरी मदद की। इसने मुझे हमेशा के लिए बदल दिया। चोटें, निजी जीवन में बदलाव और कला के प्रति समर्पण। कल सभी को यह फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म से अपने पसंदीदा बैकग्राउंड में से एक को शामिल कर रहा हूं।”
यह भी पढ़ें- \“बहुत ही बेतुका था...\“, Varun Dhawan को Border 2 के लिए मिली ट्रोलिंग पर एक्ट्रेस इशिका गगनेजा ने दिया रिएक्शन
अनुराग सिंह हैं फिल्म के निर्देशक
बॉर्डर 2 की कहानी 1971 के युद्ध और कुछ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के सहयोग से तैयार किया है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने किया है। इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है।
इसका ओरिजनल पार्ट साल 1997 में आया था और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस वॉर ड्रामा में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी और कुलभूषण खरबंदा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा तब्बू, पूजा भट्ट, राखी गुलजार, शरबानी मुखर्जी, सपना बेदी और राजीव गोस्वामी भी इसमें शामिल थे।
यह भी पढ़ें- Border 2 में पाकिस्तान की \“धुलाई\“, सनी पाजी की दहाड़ देख \“इस्लामिक नाटो देशों\“ ने बॉर्डर 2 की रिलीज पर लगाया बैन? |