पटना में पुलिस–अपराधी मुठभेड़
जागरण संवाददाता, मसौढ़ी (पटना)। Patna Police Encounter: पटना–गया–डोभी सड़क मार्ग (एनएच-83) पर गुरुवार की सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान लालाबीगहा थाना क्षेत्र के पास हुई गोलीबारी में एक कुख्यात अपराधी घायल हो गया। घायल अपराधी की पहचान झारखंड के लातेहार जिले के निवासी परमानंद यादव के रूप में की गई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल (एसडीएच) में भर्ती कराया है। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह मसौढ़ी थाना पुलिस एनएच-83 पर गश्त और वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को रोकने का इशारा किया गया।
पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा। जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई, जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल अपराधी को तुरंत हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उसके पास से एक 9 एमएम पिस्टल भी बरामद की है।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि वह किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
सिटी एसपी ने बताया कि घायल परमानंद यादव का संबंध कुख्यात राहुल सिंह गिरोह से है, जबकि राहुल सिंह का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार परमानंद यादव एक शातिर अपराधी है, जो दर्जनों हत्या, लूट और अन्य संगीन मामलों में वांछित रहा है। वह पहले विदेश यात्रा भी कर चुका है, जिससे उसके अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संपर्कों की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि गुरुवार सुबह पटना के बेउर इलाके में कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। उसी कार्रवाई के दौरान परमानंद यादव जहानाबाद की ओर भागने में सफल हो गया था।
इसकी सूचना मसौढ़ी थाना को दी गई थी, जिसके बाद एनएच पर सघन वाहन जांच शुरू की गई। इसी दौरान लालाबीगहा के पास पुलिस को उसे पकड़ने में सफलता मिली।
फिलहाल पुलिस घायल बदमाश के आपराधिक इतिहास की गहन जांच कर रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। |
|