राज्य ब्यूरो, देहरादून। विधानसभा का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में हो सकता है। सरकार इसी हिसाब से अपनी तैयारियां कर रही है। यद्यपि, अभी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्तर से सत्र के लिए स्थल और तिथि की घोषणा होनी बाकी है। उधर, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि गैरसैंण अथवा देहरादून, सरकार जहां चाहेगी, वहां सत्र कराने के लिए विधानसभा की तैयारी पूरी है।
कैबिनेट की हाल में हुई बैठक में विधानसभा के बजट सत्र के लिए स्थल और समयावधि तय करने के लिए मुख्यमंत्री धामी को अधिकृत किया गया था। सूत्रों के अनुसार सत्र गैरसैंण में कराने की सरकार की मंशा को भांपते हुए मशीनरी अपनी तैयारियां कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार की ओर से जल्द ही बजट सत्र के स्थल और तिथि तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में नए जिलों व गैरसैंण स्थायी राजधानी को उक्रांद ने भरी हुंकार, आंदोलन की तैयारी |