search
 Forgot password?
 Register now
search

824 करोड़, 30 किमी लंबा सफर और 11 नए पुल; रिंग रोड की 5 सबसे बड़ी बातें जो आपको जाननी चाहिए

deltin33 3 hour(s) ago views 452
  

र‍िंंग रोड पर होता न‍िर्माण कार्य  



जागरण संवाददाता, बरेली। शहर के लोगों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए धंतिया गांव से चौबारी होते हुए इन्वर्टिस विश्वविद्यालय तक बन रहे रिंग रोड में बदायूं रोड पर चौबारी में जुआ की पुलिया के पास फ्लाइओवर बनवाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। सुभाषनगर और रेलवे फाटक पर भी फ्लाइओवर का निर्माण कराया जाएगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआइ के अधिकारियों की निगरानी में कार्यदायी संस्था ने समतलीकरण और मिट्टी डालने की शुरूआत कर दी है। 824 करोड़ की लागत से रिंगरोड का निर्माण शुरू करा दिया गया। 29.920 किमी के इस रिंग रोड में चार आरओबी, चार बड़े और सात छोटे पुल का निर्माण कराया जाना है। रिंग रोड का निर्माण शुरू कराने की तैयारी तो छह महीना पहले कर ली गई थी।

कार्यदायी संस्था आरपी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने जगह-जगह प्लांट लगवाकर निर्माण सामग्री भी एकत्रित कर ली थी, लेकिन भूमि अधिग्रहण और वन विभाग की एनओसी मिलने में हुए विलंब के कारण दिसंबर के अंत में निर्माण कार्य शुरू कराया जा सका। बदायूं रोड पर रामगंगा से पहले चौबारी गांव के निकट चयनित मार्ग में मिट्टी का भराव शुरू करा दिया गया है।

खेतों पर तो कब्जा ले लिया गया है, लेकिन अब भी मार्ग में कुछ भवन और दुकानें खड़ी हैं, अभी इन्हें ध्वस्त नहीं कराया गया है। अभी चौबारी गांव की साइड में ही काम चल रहा है। चौबारी में बदायूं रोड पर फ्लाइओवर बनवाने की तैयारी के लिए प्लांट भी लगवाया जा रहा है।रामगंगा किनारे से मिट्टी लाकर भराव कराया जा रहा है, ट्रकों में नदी किनारे के रेत भी दिखाई पड़ रहे हैं।

चौबारी के अलावा करगैना में भी प्लांट स्थापित कराकर भराव शुरू करा दिया गया है। यहां करगैना-सुभाषनगर होते हुए चौपुला फ्लाइओवर रोड पर फ्लाइओवर बनाने के अलावा आगे रेलवे लाइन पर भी फ्लाओवर का निर्माण होगा, लेकिन रेलवे लाइन के आसपास अभी काम शुरू नहीं हो सका है। झुमका तिराहा के निकट धंतियां गांव, हुसैनपुर, सहसिया और प्रेमनगर में भी निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।

मार्ग में कई जगह सीसी रोड और खड़ंजा भी आ रहे हैं, इन्हें बंद नहीं किया जाएगा। ऊपर से पुल बनाकर रिंग रोड को आगे निकाला जाएगा। रिंग रोड पर 16.990 किमी की सर्विसलेन बनवाने की कार्ययोजना शामिल है। जगह-जगह सात छोटे जंक्शन बनवाए जाएंगे। आठ स्थानों पर बस यात्रियों के लिए यात्री शेड का निर्माण कराया जाएगा। एनएचएआइ के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण की गतिविधियां बढ़ाई जा रही हैं।

  


रिंग रोड का निर्माण शुरू हो चुका है। अभी तो चयनित मार्ग पर समतलीकरण और मिट्टी का भराव कराया जा रहा है। फ्लाइओवर और पुल-पुलियों का निर्माण पहले कराया जाएगा। पहले से चल रहे रोड, खडंजा पहले की तरह चलते रहेंगे, उनके ऊपर से फ्लाइओवर निकाला जाएगा।

- नवरत्न, परियोजना निदेशक एनएचएआइ





यह भी पढ़ें- UP वालों की लॉटरी! गंगा एक्सप्रेस-वे और बरेली-बदायूं हाईवे का हुआ \“महा-मिलन\“, बदल जाएगा सफर
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
465284

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com