ज्योति रौतेला ने एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार को गृहमंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपा। Jagran
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन देने जा रही महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला व अन्य महिला नेताओं से पुलिस प्रशासन ने वार्ता की। इसके बाद ज्योति रौतेला ने एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार को गृहमंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपा।
इसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड की निष्पक्ष सीबीआई जांच, ऊधम सिंह नगर के सुखवंत हत्याकांड की सीबीआई जांच व एसएसपी मणिकांत मिश्रा को सस्पेंड करने और बिहार की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।
ज्योति रौतेला और उनकी दो साथियों को पुलिस ने रात श्यामपुर क्षेत्र में रोक लिया था। कई घंटे तक हाइवे पर रोकने के बाद देर रात उन्हें पुलिस के साथ हरिद्वार भेजा गया था।
सिडकुल क्षेत्र के एक होटल में वार्ता के दौरान एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद मीडिया से बातचीत में ज्योति रौतेला ने अवैध रूप से हिरासत में रखने का आरोप भी पुलिस पर लगाया।
यह भी पढ़ें- Amit Shah Uttarakhand Visit: गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
यह भी पढ़ें- 21 जनवरी को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल |
|