जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नगर निगम ने शहर की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। शासन ने सीवरेज एवं जल निकासी योजना के अंतर्गत सात वार्डों में सड़क, साइड पटरी और नाली निर्माण से जुड़ी परियोजनाओं के लिए 12.55 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है।
इन परियोजनाओं के तहत हाट मिक्स प्लांट से सड़क निर्माण, सीसी रोड, आरसीसी नाली एवं नाला निर्माण कराया जाएगा।
स्वीकृत कार्यों में सोनौली मुख्य मार्ग स्थित हिमालय प्लाई से महेसरा ताल तक करीब 1.83 करोड़ रुपये की लागत से आरसीसी नाली निर्माण शामिल है।
इसके अलावा वार्ड संख्या 26 में बेतियाहाता चौराहा से हनुमान मंदिर होते हुए मुंशी प्रेमचंद पार्क रोड तक हाट मिक्स सड़क, साइड पटरी और जल निकासी के लिए आरसीसी नाली निर्माण कार्य कराया जाएगा, जिस पर 3.98 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
वार्ड संख्या 51 देवीप्रसाद नगर में सीसी सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण पर 1.83 करोड़ रुपये, वार्ड संख्या 19 गोपलापुर में आरसीसी नाला निर्माण पर 74.28 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। इसी तरह वार्ड संख्या 6 जंगल सिकरी में जल निकासी के लिए 2.34 करोड़ रुपये की लागत से आरसीसी नाला निर्माण कराया जाएगा।
वार्ड संख्या 60 विकास नगर में हनुमान मंदिर से आरसीसी नाली निर्माण पर 66.11 लाख रुपये तथा वार्ड संख्या 30 गुलरिहा में बजरंगपुरम कालोनी में सीसी सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण पर 1.15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
शासन ने सीवरेज एवं जल निकासी योजना के अंतर्गत प्रस्तावित 12.55 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी दे दी है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से संबंधित वार्डों में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी, सड़कों की स्थिति बेहतर होगी।
दुर्गेश मिश्रा, अपर नगर आयुक्त |