जागरण संवाददाता, लखनऊ। नगराम के करौरा गांव के पास सोमवार रात सड़क हादसे में 23 वर्षीय रवि की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक दोस्त के साथ ससुराल से लौट रहा था, तभी उल्टी दिशा से आ रही टाटा ऐस (छोटा हाथी) से बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।
नगराम के जमालपुर दादूरी निवासी रवि खेती-किसानी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। सोमवार को वह अपने दोस्त प्रदीप के साथ खुजौली स्थित अपनी ससुराल गया था। वहां से लौटते समय रात में करौरा गांव स्थित टीवीएस एजेंसी से पहले उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही अमूल डेयरी की टाटा ऐस से हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टाटा ऐस की केवल एक लाइट जल रही थी, जिससे सामने से आ रही बाइक को दोपहिया वाहन का भ्रम हुआ और चालक सीधा वाहन में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रवि और प्रदीप दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस की मदद से दोनों को ट्रामा सेंटर भिजवाया गया। ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डाक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रदीप की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही नगराम पुलिस अस्पताल पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।
मृतक के पिता मुनेश्वर ने बताया कि रवि के परिवार में पत्नी चांदनी और दो छोटे बच्चे हैं। उसकी अचानक मौत से परिवार पर कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त टाटा ऐस को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। |
|