LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 922
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, उरई। आरटीई के तहत गरीब बच्चों को कॉन्वेंट व मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों में दाखिला के लिए 2 फरवरी से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बार जिले में करीब 4800 बच्चों का दाखिला कराने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें 618 विद्यालय यू डायस पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज हो चुके हैं। जिससे कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद अप्रैल माह से शुरू होने वाले शैक्षिक सत्र में बच्चे प्रवेश ले सकें।
आरटीई के तहत गरीब निर्बल वर्ग के बच्चों का दाखिला कराने के लिए चार चरणों में लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में चयन होने के बाद बच्चों का दाखिला विद्यालय में कराया जाएगा। प्रथम चरण में 2 से 16 फरवरी, द्वितीय चरण में 21 फरवरी से 7 मार्च तक, तीसरे चरण में 12 से 26 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे।
आवेदन भरे के बाद लॉटरी सिस्टम से बच्चोंं का चयन कर उनका दाखिला कराया जाएगा। इसके लिए सभी ब्लॉक स्तर पर हेल्प डेस्क भी बनाई गई हैं जिससे कि अगर किसी को परेशानी होती है तो उनकी समस्या का समाधान कराया जा सके।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया 02 फरवरी से शुरु हो जाएगी। जिसमें अभिभावक किसी भी लोकवाणी केंद्र से फॉर्म को ऑनलाइन कर सकते हैं। 18 फरवरी, 9 मार्च व 27 मार्च को लाटरी निकाली जाएगी। लाटरी के बाद जिन बच्चों का चयन होगा वह सीधे विद्यालय में दाखिला ले सकेंगे।
करीब 4800 बच्चों के दाखिला का लक्ष्य
आरटीई के तहत विद्यालयों में दाखिले के लिए लगभग 4800 बच्चों का लक्ष्य है। अभी तक करीब सात बच्चों का दाखिला मान्यता प्राप्त विद्यालयों में हो चुका है। विभाग की जागरूकता वैन अब शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में घूमेगी जिससे कि अभिभावक आवेदन कर सकें। इसके लिए एक फरवरी से अभियान शुरु हो जाएगा।
आरटीई के तहत 2 फरवरी से आवेदन लिए जाएंगे। किसी भी अभिभावक को परेशानी हो तो वह हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकता है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के प्रयास से विद्यालयों में दाखिला बढ़ा है। अगर कोई विद्यालय प्रवेश देने में लापरवाही करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।
चंद्रप्रकाश, बीएसए |
|