प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, लखनऊ। बीबीडी ग्रीन सिटी निवासी व्यवसायी संजय कुमार चौधरी को साइबर ठगों ने कपड़े के कारोबार में मोटे मुनाफे का लालच दिया। उनसे 80 लाख रुपये निवेश कराए। इसके बाद मुनाफा दिया न तो रुपये वापस किए।
आरोप है कि अमेरिका में रहने वाले बचपन के दोस्त के नाम पर ठगी की गई। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बीबीडी ग्रीन सिटी निवासी संजय इलेक्ट्रॉनिक्स का शोरूम चलाते हैं। संजय के मुताबिक, उनके साथ सुनियोजित ढंग से 80 लाख रुपये की ठगी की गई। संजय ने बताया कि उनके परिचित पवन कुमार तिवारी वर्तमान में अमेरिका में सेटल हैं।
पवन के नाम पर उनसे मोबाइल फोन से संपर्क कर वस्त्र व्यवसाय में निवेश का झांसा दिया गया। इसके बाद ठग ने उन्हें अवंती भट्ट से परिचित कराया, जिन्होंने खुद को दिल्ली निवासी फैशन डिजाइनर बताया। संजय के मुताबिक, अवंती भट्ट ने 24 दिसंबर को उनको एक लिंक भेजा, जिसमें 50 हजार रुपये निवेश करने को कहा।
इसके बाद विभिन्न लिंक और रिक्विजिशन के माध्यम से कुल 80 लाख रुपये उनसे निवेश के नाम पर वसूले गए। उन्हें बताया गया कि यह राशि बिटक्वाइन और क्रिप्टो करेंसी में निवेश की गई। 10 से 15 प्रतिशत ब्याज समेत वापस देने की बात कही गई।
संजय ने बताया कि शुरुआत में उन्हें कुछ रिफंड राशि भी प्राप्त हुई, जिससे उनका विश्वास बना रहा, लेकिन जब उन्होंने अपनी कुल जमा राशि की वापसी की मांग की तो अवंती भट्ट ने 30 प्रतिशत टैक्स कटौती का बहाना बनाकर विड्रॉल प्रक्रिया की और रकम उनके खाते में नहीं आई।
संजय ने तीन जनवरी को साइबर क्राइम सेल में इसकी शिकायत की। जांच के बाद साइबर क्राइम सेल ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव के मुताबिक, सर्विलांस की मदद से ठगों को ट्रेस किया जा रहा है। |
|