ट्रांसफार्मर का तेल हुआ चोरी। (फाइल फोटो)
संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा)। सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। बीते तीन दिनों के अंदर दूसरी बार ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की गई है। एक साथ पांच ट्रसफार्मरों से तेल चोरी किए जाने की वजह से नगर पंचायत के मुख्य बाजार क्षेत्र अंधेरे में डूबा है।
करीब 500 परिवारों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है, जिससे आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यवसायियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, सिंहेश्वर को बिजली आपूर्ति बाधित होने की जानकारी मिलने पर जब लाइनमैनों द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया तेल चोरी का मामला सामने आया।
नगर पंचायत सिंहेश्वर के वार्ड संख्या चार, नौ व 10 और रामपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या एक में लगे 100 केवीए और 200 केवीए क्षमता के कुल पांच ट्रांसफार्मरों से अज्ञात चोरों ने तेल चोरी कर लिया है। तेल चोरी के कारण ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे संबंधित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
जानकारी के अनुसार पांडा टोला कांग्रेस कार्यालय के पास लगे 100 केवीए ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होने पर एक लाख 53 हजार 459 रुपये की क्षति हुई है।
वहीं, अस्पताल व पोस्ट ऑफिस के सामने और पेट्रोल पंप के समीप तथा पुलिस लाइन कैंपस क्षेत्र में लगे चार 200 केवीए ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी होने के कारण प्रत्येक ट्रांसफार्मर पर दो लाख 85 हजार 560 रुपये की क्षति हुई है। इस प्रकार कुल मिलाकर नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 12 लाख 95 हजार 699 रुपये की आर्थिक क्षति हुई है।
बिजली गुल रहने से मुख्य बाजार के अधिकांश दुकानदार दुकानें बंद रहने को मजबूर हुए। शाम होते ही पूरे इलाके में अंधेरा छा जाने से लोगों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने लगातार हो रही चोरी पर नाराजगी जताई है।
इधर, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर तेल चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। चोरों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार ने बताया कि जल्द ही क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों की मरम्मती कर बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। लगातार हो रही घटनाओं से उपभोक्ताओं में आक्रोश है और लोगों ने रात्रि गश्ती बढ़ाने व ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
16 जनवरी को दो ट्रांसफार्मर से हुई थे तेल की चोरी
बताते चलें कि गत शुक्रवार यानी 16 जनवरी को सिंहेश्वर मेला ग्राउंड व मवेशी हाट के समीप से एक साथ 200 केवीए क्षमता के दो ट्रांसफार्मरों से से तेल चोरी हाे गई। वजह से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 5.71 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक क्षति हुई है।
इस वजह से 200 से अधिक परिवारों की बिजली आपूर्ति 48 घंटे तक रही। इसके तीसरे दिन 18 जनवरी को एक साथ पांच ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी की घटना घटित हुई है।
यह भी पढ़ें- जनसाधारण एक्सप्रेस से पूर्व राज्यमंत्री का पर्स चोरी, AC कोच में हुई वारदात से टेंशन में 3 राज्यों की पुलिस |