लिले को 3-0 से हराकर लीग-1 में फिर शीर्ष पर पहुंचा पीएसजी
डिजिटल डेस्क। उस्मान डेंबेले ने ट्रांसफर की बातों को पीछे छोड़कर पेरिस सेंट-जर्मेन के लिए लिले के विरुद्ध 3-0 की जीत में दो महत्वपूर्ण गोल किए, जिससे उनकी टीम लीग 1 में फिर से शीर्ष पर पहुंच गई। पिछले हफ्ते फ्रेंच मीडिया ने बताया था कि 2025 के बैलन डी ओर विजेता डेंबेले ने नए कान्ट्रैक्ट का ऑफर ठुकरा दिया है।
मुकाबले में डेंबेले ने 12वें मिनट में ही टीम को बढ़त दिलाई। वहीं दूसरे हाफ के 18 मिनट बाद उनका दूसरा गोल इस बात की याद दिलाई कि उन्हें बैलन डी ओर क्यों मिला था। अपने सामने चार डिफेंडर होने के बावजूद, डेंबेले ने किसी तरह जगह बनाकर शानदार शाट मारा, जो गोलकीपर बर्के ओजर को चकमा देते हुए क्रासबार के ठीक नीचे गोल के लिए चला गया।
वहीं सब्सटीट्यूट ब्रैडली बारकोला ने इंजरी टाइम में कमजोर डिफेंस का फायदा उठाया टीम के लिए तीसरा और अंतिम गोल किया। अब पीएसजी अंक तालिका में लेंस से दो अंक आगे शीर्ष पर है, जबकि लिले चौथे स्थान पर बना हुआ है। अन्य मुकाबले में मोनाको को आठ मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा, इस बार घर पर लोरिएंट ने उसे 3-1 से हराया।
यह भी पढ़ें- DRM Football Cup: मोहम्मडन स्पोर्टिंग और पीयरलेस जैसी 14 दिग्गज टीमें चक्रधरपुर में दिखाएंगी दम
यह भी पढ़ें- सऊदी अरब का ये स्टेडियम दिलाता है समंदर की याद, सुविधाएं ऐसी कि देखने वालों के उड़ जाएं होश |