search
 Forgot password?
 Register now
search

हवा को शुद्ध करने के साथ मूड भी फ्रेश करते हैं 5 पौधे, सस्ते इतने कि आप नहीं करेंगे यकीन

deltin33 3 hour(s) ago views 677
  

नेचुरल एयर प्यूरीफायर का काम करते हैं ये 5 पौधे (Image Source: AI-Generated)  



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल बढ़ते प्रदूषण के बीच घर की हवा को शुद्ध रखना एक बड़ी चुनौती बन गया है। हम अक्सर महंगे एयर प्यूरीफायर पर भरोसा करते हैं, लेकिन कुदरत के पास इसका एक सस्ता और बेहद असरदार इलाज मौजूद है।

आपके घर के लिए 5 ऐसे पौधे (Air Purifying Plants) हैं, जो न केवल हवा से जहरीले तत्वों को सोख लेते हैं, बल्कि आपके मूड को भी तरोताजा रखते हैं। इनकी कीमत इतनी कम है और देखभाल इतनी आसान कि आप यकीन नहीं करेंगे। आइए जानते हैं।
एरिका पाम

  

(Image Source: Freepik)

यह पौधा दिखने में बेहद सुंदर है और घर के किसी भी कोने में जान डाल देता है। एरिका पाम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को सोखकर भारी मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ता है। इससे कमरे का वातावरण हमेशा ताजा बना रहता है। यह हवा से फॉर्मल्डिहाइड और जाइलीन जैसी जहरीली गैसों को दूर करने में भी सक्षम है।
स्नेक प्लांट

  

(Image Source: Freepik)

इसे सबसे बेहतरीन \“नेचुरल एयर प्यूरीफायर\“ माना जाता है। कई स्टडीज ने भी इसकी खूबियों को सराहा है। स्नेक प्लांट उन चुनिंदा पौधों में से है जो रात के समय भी ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिससे आपको अच्छी नींद आती है। यह हवा से नाइट्रोजन ऑक्साइड, बेंजीन और फॉर्मल्डिहाइड जैसे हानिकारक तत्वों को हटाता है। इसकी देखभाल बेहद आसान है- इसे बहुत कम पानी और कम रोशनी की जरूरत होती है।
पीस लिली

  

(Image Source: Freepik)

जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, यह पौधा घर में शांति और सुकून का प्रतीक है। पीस लिली न केवल हवा को साफ करता है, बल्कि यह ह्यूमिडिटी को लगभग 5% तक बढ़ा देता है, जो आपकी नाक और गले की सेहत के लिए बहुत अच्छा है। यह हवा में मौजूद \“मोल्ड स्पोर्स\“ को खत्म करने में भी मदद करता है। इसे आप अपने मेडिटेशन रूम या पूजा घर में रख सकते हैं।
एलोवेरा

  

(Image Source: Freepik)

हम एलोवेरा को अक्सर त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जानते हैं, लेकिन यह हवा को शुद्ध करने वाला एक बेहतरीन \“मॉनिटर\“ भी है। यह एक तरह का \“एयर थर्मामीटर\“ है- जब हवा में प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ जाता है, तो इसकी पत्तियों पर भूरे रंग के धब्बे पड़ने लगते हैं। यह आपको संकेत देता है कि हवा जहरीली हो रही है। यह पौधा बेंजीन और फॉर्मल्डिहाइड को हवा से साफ करता है और रात भर ऑक्सीजन देता है।
मनी प्लांट

  

(Image Source: Pixabay)

लगभग हर भारतीय घर में पाया जाने वाला मनी प्लांट सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि सेहत का भी खजाना है। यह हवा में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य टॉक्सिन्स को दूर करता है। साथ ही, यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। इसे उगाना बेहद आसान है, आप इसे मिट्टी या पानी किसी में भी लगा सकते हैं, बस ध्यान रखें कि इस पर सीधी तेज धूप न पड़े।

इन पौधों को घर में लाने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करने की जरूरत नहीं है। ये बेहद सस्ते हैं और कम देखभाल में भी सालों-साल चलते हैं।

यह भी पढ़ें- किचन वेस्ट से बनाएं ऑर्गेनिक खाद, स्वस्थ और तेजी से बढ़ने वाले पौधों के लिए 7 बेस्ट फर्टिलाइजर्स

यह भी पढ़ें- कम धूप में पलने वाले 10 Indoor Plants, जो सर्दी के लिए हैं एकदम परफेक्ट
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
463374

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com