search
 Forgot password?
 Register now
search

Amrit Bharat Express: देश को मिली चार नई अमृत भारत ट्रेनें, जानिए सभी के रूट और शहरों को होगा फायदा

Chikheang 1 hour(s) ago views 313
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। यह कदम इंडियन रेलवे की उस योजना का हिस्सा है, जिसका मकसद देशभर में यात्रियों के लिए सस्ती और बेहतर लंबी दूरी की यात्रा उपलब्ध कराना है। ये नई ट्रेनें उत्तर-पूर्व और पूर्वी भारत को दक्षिण और पश्चिम भारत के बड़े शहरों से जोड़ेंगी। इससे इन इलाकों के बीच सफ़र करना और आसान हो जाएगा।



फिलहाल, अमृत भारत एक्सप्रेस में सिर्फ नॉन-AC कोच लगाए गए हैं। इनमें जनरल क्लास सीटिंग और सेकंड क्लास स्लीपर कोच शामिल हैं। इसी वजह से इन ट्रेनों का किराया कम रखा गया है, ताकि आम लोग भी लंबी दूरी का सफ़र आराम से और कम खर्च में कर सकें।



अमृत भारत ट्रेनों की खास बातें




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/uddhav-thackeray-says-eknath-shinde-scared-of-bjp-amid-resort-politics-article-2342645.html]BMC नतीजे के बाद शिंदे सेना को सताने लगा टूटने का डर! रिसॉर्ट पॉलिटिक्स की ओर उद्धव ठाकरे का इशारा
अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 8:10 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/up-bodies-of-a-hindu-bride-and-a-muslim-boy-found-hanging-from-a-tree-in-jhansi-article-2342637.html]UP: झांसी में एक हिंदू दुल्हन और एक मुस्लिम लड़के का शव पेड़ से लटका मिला
अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 7:53 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-visits-bengal-india-gen-z-trusts-bjp-development-model-pm-modi-called-the-bmc-victory-historic-article-2342622.html]PM Modi Visit Bengal: “Gen Z को BJP के विकास मॉडल पर भरोसा“; बंगाल पहुंचे PM मोदी ने BMC जीत को बताया ऐतिहासिक
अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 7:44 PM

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में पुश–पुल सिस्टम होता है, यानी ट्रेन के दोनों सिरों पर इंजन लगे रहते हैं। इससे ट्रेन तेज़ी से रफ्तार पकड़ती है और ब्रेकिंग भी बेहतर होती है, जिससे यात्रा का समय कम होता है। ये ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड से चल सकती हैं। यह व्यवस्था इंडियन रेलवे की लंबी दूरी की सस्ती यात्रा को बेहतर बनाने की योजना का हिस्सा है।



शुरू की गई नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन



  • अलीपुरद्वार से SMVT बेंगलुरु
  • अलीपुरद्वार से पनवेल (मुंबई के पास)
  • न्यू जलपाईगुड़ी से नागरकोइल
  • न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिपल्ली




इन नई सेवाओं से उत्तर-पूर्व और पूर्वी भारत का दक्षिण और पश्चिम भारत से सीधा और किफायती कनेक्शन बेहतर होगा।



न्यू जलपाईगुड़ी–नागरकोइल ट्रेन का शेड्यूल



ट्रेन नंबर 20603 हर बुधवार शाम 4:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से चलेगी और शुक्रवार रात 11:00 बजे Nagercoil पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 20604 रविवार रात 11:00 बजे नागरकोइल से रवाना होगी और बुधवार सुबह 5:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार के कई बड़े स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इनमें मदुरै, कोयंबटूर, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, खड़गपुर, मालदा टाउन और किशनगंज शामिल हैं। इस सेवा से उत्तर-पूर्व और दक्षिण भारत के बीच लंबी दूरी का सफ़र और आसान व किफायती होगा।



SMVT बेंगलुरु–अलीपुरद्वार ट्रेन



ट्रेन नंबर 16597 हर शनिवार सुबह 8:50 बजे SMVT Bengaluru से रवाना होगी और सोमवार सुबह 10:25 बजे अलीपुरद्वार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 16598 सोमवार रात 10:25 बजे अलीपुरद्वार से चलेगी और गुरुवार सुबह 3:00 बजे SMVT बेंगलुरु पहुंचेगी। यह ट्रेन कई बड़े जंक्शनों से होकर गुज़रेगी, जिनमें काटपाडी, रेनिगुंटा, विजयवाड़ा, राजमुंदरी, विशाखापत्तनम, कटक, खड़गपुर, न्यू जलपाईगुड़ी और सिलिगुड़ी शामिल हैं। इस सेवा से दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के बीच यात्रा और आसान व सुविधाजनक हो जाएगी।



अलीपुरद्वार–पनवेल ट्रेन



ट्रेन संख्या 11031 हर सोमवार सुबह 11:50 बजे पनवेल से रवाना होगी और बुधवार दोपहर 1:50 बजे अलीपुरद्वार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 11032 गुरुवार सुबह 4:45 बजे अलीपुरद्वार से चलेगी और शनिवार सुबह 5:30 बजे पनवेल पहुंचेगी। इस रूट पर कई बड़े और अहम स्टेशन पड़ेंगे, जिनमें कल्याण, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, दानापुर, मुजफ्फरपुर, कटिहार और न्यू जलपाईगुड़ी शामिल हैं। इस सेवा से पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत के बीच लंबी दूरी का सफ़र ज़्यादा आसान और सुविधाजनक होगा।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153411

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com