सौरभ शुक्ला और रणवीर शौरी (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अमेजन एमएक्स प्लेयर ने \“बिंदिया के बाहुबली\“ सीरीज के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। राज अमित कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित यह शो काल्पनिक कस्बे बिंदिया में सेट है।
तबाह हो जाएगा दवन परिवार?
रिपोर्ट के अनुसार, नया सीजन वहीं से शुरू होता है जहां पहला सीजन खत्म हुआ था, जिसमें परिवार के मुखिया बड़ा दवन जेल में हैं और प्रतिद्वंद्वी गुटों के साथ शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, उनकी योजनाएं जल्द ही विफल हो जाती हैं क्योंकि उनका बेटा छोटा दवन कहीं अधिक आक्रामक रास्ता चुनता है, जिससे घटनाओं की एक ऐसी सीरीज शुरू हो जाती है जो परिवार और शहर दोनों को तबाह करने की धमकी देती है। ट्रेलर बढ़ती अशांति, हिंसक टकराव और इस बात की बढ़ती समझ की ओर इशारा करता है कि सबसे बड़ा खतरा दवन परिवार के भीतर ही मौजूद है।
यह भी पढ़ें- जब सौरभ शुक्ला ने तोड़ा दिया था राष्ट्रपति का प्रोटोकॉल, Jolly LLB की वजह से हो गई थी बड़ी गलती
पूरी कहनी सत्ता की जंग और उत्तराधिकार को लेकर है। ट्रेलर में दावन परिवार के भीतर बढ़ते सत्ता संघर्ष और गहरी होती दरारों की झलक दिखाई गई है। यह शो 21 जनवरी को ओटीटी पर प्रीमियर होने के लिए तैयार है।
कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर
सौरभ शुक्ला और रणवीर शौरी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सीमा बिस्वास, सुशांत सिंह, शीबा चड्ढा, साई तम्हंकर, तनिष्ठा चटर्जी, विनीत कुमार और आकाश दहिया शामिल हैं। नया अध्याय \“बिंदिया के बाहुबली\“ की दुनिया का विस्तार करने का वादा करता है, जिसमें अपराध, राजनीति और पारिवारिक संघर्ष को शो के विशिष्ट हास्य और छोटे शहर के स्वैग के साथ मिलाया गया है।
छोटे धवन के तौर पर शो में लौट रहे रणवीर शौरी ने कहा कि कैसे अनियंत्रित महत्वाकांक्षा विनाशकारी हो सकती है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा- छोटे का मानना है कि पॉवर उसे आखिरकार इज्जत दिला ही देगी लेकिन हर बार जैसे ही वो एक चीज पाता है कोई दूसरी उससे अलग हो जाती है। इस कॉमेडी और अराजकता को बैलेंस करना ही सीरीज की कहानी है।
यह भी पढ़ें- \“बादशाह\“ के इस विलेन के साथ Shah Rukh Khan का रीयूनियन, King में धांसू एंट्री से पहले सुहाना ने भेजा गिफ्ट |