हिसार के पटेल नगर में खुले में मिले गोवंश के आठ शव (File Photo)
जागरण संवाददाता, हिसार। पटेल नगर के कम्युनिटी सेंटर के पास शुक्रवार दोपहर तीन बजे बाद कचरे के ढेर में कट्टों में गोवंश के शव मिलने पर हंगामा हो गया। यहां पर करीब आठ मृत बछड़ों के शव मिले हैं, जिन्हें कट्टों में डालकर कूड़े में फेंका गया था, वहीं कुछ जमीन में दबाए हुए थे, जिन्हें कुत्तों ने जमीन से बाहर खींच लिया था।
गोरक्षा दल के सदस्यों ने गोवंश के शव देखे तो वहां कई लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वहां मौजूद गायों को पकड़ने के लिए नगर निगम टीम को बुलाया।
इस दौरान वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने गायों का भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने चार महिलाओं को हिरासत में ले लिया।
दो बीमार गायों को गोशाला में भिजवाया गया
हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद इन महिलाओं को छोड़ दिया। महिलाओं का कहना था कि जो बछड़े जन्म के समय मर गए थे, उन्हें यहां दफनाया गया था। लेकिन कुत्तों ने उन्हें बाहर खींच लिया। मामले में किसी की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। गोरक्षा दल से रोहताश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस एरिया में बहुत सी गाय व उनके गोवंश बीमार हैं। दो बीमार गायों को गाड़ी में गोशाला में भिजवाया था।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। वहां पर कुछ बछड़ों को जमीन में दबाया हुआ था। पूछताछ के लिए चार महिलाओं को हिरासत में लिया गया था, बाद इन्हें छोड़ दिया गया है। इन महिलाओं ने बताया कि जन्म लेने के बाद ये मृत बछड़े पैदा हुए थे, जिन्हें दफनाया गया था। -अनूप, प्रभारी, पीएलए चौकी
नगरपालिका कर्मचारी संघ, हिसार के प्रधान सुरेंद्र ने कहा कि सूचना मिलने पर टीम सहित मौके पर पहुंचा था। वहां पर करीब आठ गोवंश मृत मिले थे। इन्हें पुलिस के कहने पर वहां पर मिट्टी में दफनाया गया है।
गायों को मरने के लिए सड़क पर नहीं छोड़ना चाहिए। सर्दी व गर्मी में उनका बचाव करना चाहिए, अगर कोई ऐसा नही करता है तो उन पर प्रशासन से कार्रवाई होनी चाहिए। -महेंद्र जुनेजा, पूर्व पार्षद, हिसार
|