17 जनवरी 2026 भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया और यादगार अध्याय जोड़ने जा रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेन हावड़ा (कोलकाता) से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच चलेगी और लंबी दूरी की रात की यात्रा को यात्रियों के लिए सुविधाजनक, आरामदायक और सुरक्षित बनाएगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, एक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है, जिसमें 16 कोच हैं और ये कुल 823 यात्रियों को सफर कराने में सक्षम है। इसकी अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस ट्रेन में थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी कोच हैं और बस कन्फर्म टिकट उपलब्ध होंगे, जिससे RAC और वेटिंग की समस्या नहीं होगी।
इस नई ट्रेन का उद्देश्य न सिर्फ यात्रा को तेज और आरामदायक बनाना है, बल्कि यात्रियों को एयरलाइन जैसा अनुभव भी प्रदान करना है। यह भारत में लंबे समय से इंतजार की गई रेल क्रांति का प्रतीक है।
वंदे भारत स्लीपर, चेयर कार
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/maharashtra-election-results-fight-is-not-over-yet-first-reaction-from-the-thackeray-brothers-on-the-bmc-election-results-article-2342383.html]Maharashtra Chunav Result: \“लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है\“; BMC चुनाव नतीजों पर ठाकरे ब्रदर्स की पहली प्रतिक्रिया, मराठियों के साथ खड़े रहने का किया वादा अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 12:28 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indians-return-from-iran-amid-unrest-thank-govt-for-support-said-no-internet-dangerous-protests-article-2342367.html]Iran Crisis: \“इंटरनेट ब्लैकआउट और हिंसक प्रदर्शनों\“ के बीच ईरान से सुरक्षित वापस लौटे भारतीय नागरिक; सरकार का जताया आभार अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 12:14 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/encounter-continues-between-security-forces-and-naxalites-in-bijapur-2-maoists-killed-so-far-article-2342370.html]Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, अब तक 2 माओवादी ढेर अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 11:48 AM
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेमी हाई-स्पीड है और इसमें कुल 16 कोच हैं: 11 थर्ड एसी, 4 सेकंड एसी और 1 फर्स्ट एसी। कुल 823 यात्री इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है और 958 किलोमीटर का सफर सिर्फ 14 घंटे में पूरा होगा। इसमें बस कन्फर्म टिकट मिलेंगे, RAC या वेटिंग लिस्ट नहीं।
आधुनिक और लग्जरी सुविधाएं
- आरामदायक स्लीपर बेड और बेहतर कुशनिंग
- ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए नई डिजाइन वाली सीढ़ी
- ऑटोमैटिक स्लाइडिंग दरवाजे
- सुरक्षा के लिए KAVACH एंटी-कोलिजन सिस्टम
- हर कोच में CCTV, इमरजेंसी टॉक-बैक और फायर डिटेक्शन
- बायो-वैक्यूम टॉयलेट और टच-फ्री फिटिंग्स
- क्षेत्रीय खाने की कैटरिंग (बंगाली और असमिया व्यंजन)
- कोच की कीटाणुमुक्त सफाई और डिसइन्फेक्टेंट तकनीक
वंदे भारत स्लीपर का किराया
- AC थ्री-टियर: ₹2,000–₹2,300
- AC टू-टियर: ₹2,500–₹3,000
- फर्स्ट AC: ₹3,000–₹3,600 राजधानी एक्सप्रेस से थोड़ी महंगी, लेकिन तेज और आरामदायक सफर।
रूट और प्रमुख स्टेशन्स
हावड़ा से कामाख्या के बीच ट्रेन रुकेगी इन स्टेशनों पर:
बंदेल, नवद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, न्यू फरक्का, मालदा टाउन, अलुआबारी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू कूच बिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया।
टाइम शेड्यूल
- हावड़ा से रवाना: शाम 6:20 बजे
- कामाख्या पहुंचने का समय: सुबह 8:20 बजे
- वापसी: कामाख्या से शाम 6:15 बजे, हावड़ा सुबह 8:15 बजे
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि साल 2026 में और भी वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें शुरू होंगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा और भी आसान और आरामदायक होगी।
Haridwar: हरिद्वार में हर-की-पौड़ी पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश वर्जित के लगे बोर्ड, सरकार भी कर रही है विचार; विपक्ष ने बताया संविधान का उल्लंघन |