तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
संवादसूत्र, जागरण, दोस्तपुर, सुलतानपुर। शुक्रवार की देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अज्ञात ट्रक ने एक पिकअप को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। सात घायलों को अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
रायबरेली से आजमगढ़ जा रही पिकअप बोलेरो (UP32 BT-2678) को अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर गाजीपुर की ओर फरार हो गया। हादसे में पिकअप अनियंत्रित होकर एमबीसीबी से टकरा कर पलट गई। पिकअप में भट्ठा पर काम करने वाले 14 मजदूर सवार थे। एक मृतक की पहचान अजय पुत्र रामनरेश गांधीपुरम थाना गुरु बक्सगंज जनपद रायबरेली के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
घायलों में अशोक (40), नरेश पासी (45), रामप्रसाद (40), विनोद (40), दिलीप (35), राजेश (40) और राजू (30) शामिल हैं, सभी रायबरेली जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं। घायलों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल दोस्तपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अंबेडकरनगर रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज में प्रसव के बाद महिला की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
थाना प्रभारी दोस्तपुर ने पंचनामा कराने की कार्रवाई की!घने कोहरे के कारण राहत कार्य में बाधा आई। इसी दौरान एक दूसरी पिकअप (UP36T-5002) कोहरे में सेफ्टी कोन से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन से भिड़ गई, जिसमें चालक सलमान घायल हो गया। उसे भी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस व सुरक्षा टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। |