
कोलकाता: भारत की समुद्री सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश एक बार फिर नाकाम कर दी गई. वेस्ट बंगाल के नामखाना के समंदरी इलाके में इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक बांग्लादेशी फिशिंग बोट को पकड़ लिया. बोट पर 28 बांग्लादेशी मौजूद थे, जो बिना किसी अनुमति के भारतीय जल सीमा में मछली पकड़ रहे थे. कोस्ट गार्ड ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए बोट को घेरा, क्रू को बोर्ड पर लिया और बोट को स्कॉर्ट कर नामखाना फिशिंग हार्बर तक पहुंचाया. सभी 28 लोगों को हिरासत में लेकर लोकल पुलिस को सौंप दिया गया है. इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम बंगाल की खाड़ी में इंटरनेशनल मैरिटाइम बाउंड्री लाइन की नियमित निगरानी कर रही थी. इसी दौरान गुरुवार को एक संदिग्ध नाव भारतीय जलक्षेत्र में दिखाई दी. नाव को देख कोस्ट गार्ड ने इंटरसेप्ट किया, लेकिन वह लगातार बचने की कोशिश करती रही. मामले की गंभीरता देखते हुए आईसीजी ने उसे रोका और बोर्डिंग टीम भेजकर जांच शुरू की. |