search

OEF Kanpur ने सैन्य रक्षा उत्पादों की आपूर्ति में बनाया रिकॉर्ड, अब वैश्विक निर्यात पर नजर

cy520520 1 hour(s) ago views 309
  



जागरण संवाददाता, कानपुर। सेना को सैन्य रक्षा उत्पादों की आपूर्ति किए जाने के क्षेत्र में ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड (टीसीएल) कंपनी की इकाई आयुध उपस्कर निर्माणी (ओईएफ) अग्रणी बनी है। ओईएफ ने सेना के लिए टेंट, बूट, स्लीपिंग बैग समेत अन्य सैन्य रक्षा उत्पादों की आपूर्ति के लक्ष्य को एक साल की बजाय नौ माह में पूरा करने का दावा किया है। ओईएफ, कानपुर ने सेना को एक जनवरी से 31 दिसंबर 2025 तक 630 करोड़ रुपये के सैन्य उत्पादों की आपूर्ति की है। 500 करोड़ के सापेक्ष यह अब तक का सर्वाधिक आर्डर है जो तय समय से पहले पूरा किया गया है। अब आयुध अफसरों ने नए वित्तीय वर्ष में वैश्विक रक्षा क्षेत्र में निर्यात आर्डर पाने के लिए संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी है।

ओईएफ ने बीते महीने ही बर्फीली सरहदों में तापमान सामान्य रखने वाले ईसीसी मैट्रेस गद्दे (स्लीपिंग बैग), सर्दी, गर्मी और वर्षा समेत आग से सुरक्षित रखने वाले टेंट, एके-47 की गोलियों से सुरक्षित रखने वाले लेवल- पांच बुलेटप्रूफ जैकेट, बूट, स्नो बूट और वर्दी, गर्मी में पानी ठंडा रखने वाली छागल की आपूर्ति की गई है। ओईएफ, कानपुर के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. अनिल रंगा ने बताया कि ओईएफ ने बीते वर्ष में छह सौ करोड़ का आर्डर पूरा कर लिया है। वित्तीय वर्ष के नौ महीने में ही 431 करोड़ का आर्डर पूरा करना एक रिकार्ड है। आगे भी ऐसे ही उल्लेखनीय कार्य किए जाएंगे।
स्वदेशी हथियारों और सैन्य रक्षा उत्पाद बनाने के हैं आर्डर

आयुध निर्माणियों का निगमीकरण होने के बाद अब उन्हें कंपनी में तब्दील कर दिया गया है। कानपुर शहर में जीटी रोड पर स्थित ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड (टीसीएल), ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड (जीआइएल) और अर्मापुर में एडवांस वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूईआइएल) कंपनी का मुख्यालय है। तीनों कंपनियों के पास सैन्य रक्षा उत्पाद से लेकर हथियार और टैंक बनाने तक के आर्डर हैं। टीसीएल के पास करीब 1500 करोड़, जीआइएल के पास 155 करोड़ और एडब्ल्यूईआइएल के पास 3100 करोड़ रुपये का वर्कआर्डर है।

एडब्ल्यूईआइएल के अधीन अर्मापुर स्थित लघु शस्त्र निर्माणी, फील्ड गन फैक्ट्री, आर्डनेंस फैक्ट्री कानपुर, गन एंड शेल फैक्ट्री कोसिपोर (कोलकाता), गन कैरिज फैक्ट्री जबलपुर, आर्डनेंस फैक्ट्री कोरबा (अमेठी), आर्डनेंस फैक्ट्री तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु), राइफल फैक्ट्री ईशापोर (पश्चिम बंगाल) है। ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत आयुध पैराशूट फैक्ट्री, कैंट है। टीसीएल के के अंतर्गत टीसीएल की चार इकाई ओईएफ कानपुर और हजरतपुर (फिरोजाबाद), आयुध वस्त्र निर्माणी (ओसीएफ) शाहजहांपुर और आवडी (तमिलनाडु) है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148980

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com