नितिन नागर, जागरण नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन की बेटी और मशूहर टीवी एंकर ग्रेस हेडन का मानना है कि इस बार वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में इस बार कार्लोस अलकाराज और एरिना सबालेंका पिछले साल खिताब से चूक गए थे, लेकिन इस बार ये दोनों यहां ट्रॉफी उठाने के सबसे बड़े दावेदार होंगे।
सबालेंका को पिछले साल फाइनल में मेडीसन कीज ने हराया था, जबकि अलकराज क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए थे। ग्रेस हेडन इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन को होस्ट कर रही हैं, जिसे लेकर वह काफी उत्सुक हैं।
बेताब होंगी सबालेंका
ऑस्ट्रेलियन ओपन का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। ग्रेस हेडन ने \“दैनिक जागरण\“ से विशेष बातचीत में कहा, जहां तक महिला सिंगल्स का सवाल है तो मेरा मानना है कि सबालेंका के जीतने की संभावना इस बार सबसे ज्यादा है। पिछले साल वह अमेरिकी खिलाड़ी मेडिसन कीज से हार गई थीं तो वह मेलबर्न पर खुद को साबित करने के लिए बेताब होंगी।
सबालेंका ने हाल ही में ब्रिसबेन इंटरनेशनल का खिताब जीता है और वह शानदार फॉर्म में हैं। ग्रेस ने कहा, उन्होंने निक किर्गियोस के साथ \“बैटल आफ सेक्सेस\“ में भी खेला था तो इस बार सभी की निगाहें सबालेंका पर होंगी। वहीं अलकराज के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन इतना खास नहीं रहा है, लेकिन पिछले साल जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने किया, उससे लगता है कि वह इस बार मेलबर्न पार्क में इतिहास रचने के लिए उतरेंगे। वह चार बार यहां खेले और क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सके। सभी जानते हैं कि अलकराज क्या करने में सक्षम हैं और मेरा मानना है कि वह इस समय अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेल रहे हैं। इसलिए उन्हें रोकना काफी मुश्किल होगा।
ओसाका से करनी चाहती हैं बात
ग्रेस से पूछा गया कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में किसी खिलाड़ी की कवर करने को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हैं तो उन्होंने कहा कि मैं नाओमी ओसाका को कवर करना चाहूंगी। वह लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में वापसी कर रही हैं और उनके पास काफी अनुभव है। वह कोर्ट पर काफी रोमांच लेकर आती हैं। पिछले साल यूएस ओपन में उन्होंने अपनी क्लास दिखाई और इस बार मेलबर्न में मैं उनसे मिलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मेरा निजी रूप से मानना है कि वह शानदार फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरी खिलाड़ियों के लिए कड़ी चुनौती पेश करेंगी।
एश बार्टी हैं पसंदीदा खिलाड़ी
ग्रेस ने एश बार्टी को अपनी सबसे पसंदीदा खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि वह न सिर्फ टेनिस, बल्कि गोल्फ व अन्य खेलों में भी अपनी कौशल दिखा चुकी हैं। वह शानदार महिला हैं और मैं उनसे काफी प्रेरित हूं। आईपीएल, क्रिकेट विश्व कप समेत कई बड़े टूर्नामेंट कवर कर चुकीं ग्रेस ने कहा कि वह पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में होस्ट करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। ये मेरा सबसे पसंदीदा टूर्नामेंट है और इसकी मेजबानी करना अपने आप में बहुत खास है।
यह भी पढ़ें- भांबरी-गोरानसन की जोड़ी का शानदार आगाज, सीधे सेटों में जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
यह भी पढ़ें- टेनिस डायरी: कोस्तयुक को हराकर चैंपियन बनीं सबालेंका, स्वितोलिना ने जीता 19वां डब्ल्यूटीए खिताब |
|