जागरण संवाददाता, कानपुर। किदवई नगर में गुरुवार देर रात ईंट आने से तेज रफ्तार एक बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक चला रहा युवक सार्वजनिक सबमर्सिबल पंप की टंकी से टकरा गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
किदवई नगर के गोवर्धनपुरवा निवासी 19 वर्षीय साहिल उर्फ गोरे की नौबस्ता चौराहे से पहले मैगी की दुकान है। बड़े भाई अंकित ने बताया कि गुरुवार रात साहिल धरीपुरवा निवासी मुंहबोले चाचा सिकंदर लाला के साथ बाइक से परेड गया था, जहां से दोनों देर रात घर लौट रहे थे। बाइक साहिल चला रहा था।
रात लगभग 12:30 बजे वह गौशाला चौराहे से कुछ आगे पुरानी फूलमंडी के पास पहुंचा ही था। तभी सड़क पर एक ईंट आ गई।
रफ्तार तेज होने के चलते बाइक की अनियंत्रित हो गई और साहिल उछलकर सबमर्सिबल पंप की टंकी से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से हादसा हुआ है। |