प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इंटरनेट मीडिया पर अपलोड महिला मित्र के वीडियो पर भद्दे कमेंट को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दूसरे पक्ष ने समझौता करने के बहाने बुलाकर युवक और उसके दो दोस्तों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। हमले में एक युवक की मौत हो गई और दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वारदात जैतपुर थाना क्षेत्र में 15 जनवरी की रात हुई। मृतक की पहचान हरी नगर एक्सटेंशन के कृष्णा साहू और घायलों की पहचान जैतपुर के सन्नी और प्रिंस के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर पांच नाबालिग समेत आठ आरोपितों को पकड़ा है। बालिग आरोपितों की पहचान दीपक कुमार, आशीष और नीरज कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त डा. हेमंत तिवारी ने बताया कि मीठापुर में अग्रवाल धर्मशाला के पास तीन लोगों पर चाकू से हमला करने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस, क्राइम टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायलों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद टीम अस्पताल पहुंची तो जानकारी हुई कि युवक कृष्णा साहू को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
इसके बाद पुलिस ने घायल प्रिंस का बयान लिया तो उसने बताया कि हाल ही में उसने इंटरनेट मीडिया पर अपनी एक महिला मित्र की वीडियो अपलोड की थी। वीडियो पर मीठापुर का रहने वाला दीपक कुमार लगातार भद्दे कमेंट कर रहा था। दोनों का इस बात को लेकर कई बार झगड़ा हुआ था। 15 जनवरी को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर दीपक पक्ष ने उसे समझौता करने की बात कहकर अग्रवाल धर्मशाला के पास बुलाया था।
वह दोस्त कृष्णा और सन्नी के साथ अग्रवाल धर्मशाला पहुंचा। यहां पहले से ही दीपक और उसके दोस्त मौजूद थे। जैसे ही बात शुरू हुई दीपक और उसके दोस्तों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद सभी आरोपित धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपितों की पहचान की और दबिश देकर पांच नाबालिगों समेत आठ को पकड़ लिया। इनके पास से चाकू, वारदात के समय पहने गए कपड़े और एक दोपहिया वाहन बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें- लाइफ लाइन को \“डेथ लाइन\“ बना दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे, लोगों कर रहे हादसा संभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग |
|