वाराणसी एयरपोर्ट की रनवे टनल की खोदाई में आया पानी, निर्माण में बाधा
जागरण संवाददाता, बाबतपुर : एयरपोर्ट रनवे विस्तार के लिए टनल निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पूरा रघुनाथपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास से टनल निर्माण के लिए खोदाई का कार्य दो माह पहले से तेजी से चल रहा था लेकिन अब एक बाधा ने कार्य रोक दिया है। टनल निर्माण के लिए 13 मीटर गहरी खोदाई का कार्य चल रहा था और लगभग 10 मीटर खोदाई हुई थी, इसी दौरान जमीन के नीचे से पानी आ गया और पूरा टनल स्थल पानी से लबालब हो गया। पानी सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि कई जगह से निकलने लगा। कार्यदायी संस्था ने काम बंद कर दिया। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एनएचएआइ के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन दूसरा विकल्प नहीं मिला। ऐसे में आइआइटी रुड़की से विशेषज्ञ बुलाए गए हैं।
शनिवार को विशेषज्ञ बाबतपुर पहुंचेंगे और वैकल्पिक व्यवस्था पर काम शुरू करेंगे। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि बाबतपुर के आसपास 25 मीटर के बाद ही पानी आता है लेकिन दस मीटर पर पानी आ जाना पहेली है। बता दें कि एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए 490 मीटर टनल का निर्माण किया जा रहा है। एनएच-31 को 2.9 किमी डायवर्ट किया जा रहा है। निर्माण की जिम्मेदारी गुरुग्राम की कंपनी कालूवाला कंस्ट्रक्शन को मिली है। बरसात के कारण काम शुरू करने में देरी भी हुई लेकिन दो महीने से दिन-रात काम चल रहा है। टनल की छत की दो मीटर मोटी ढलाई होगी, जिससे बोइंग विमान आसानी से लैंडिंग और टेक आफ हो सके। आपात स्थिति में इसका इस्तेमाल बंकर के रूप मे भी किया जा सकेगा।
बाबतपुर-बसनी मार्ग पर बनेगा ओवरब्रिज :
टनल के बीच में बाबतपुर-बसनी रोड आ रहा है, जिसको ओवरब्रिज बनाकर क्रास किया जाएगा। यह ओवरब्रिज मात्र 50 मीटर ही लंबा होगा और ऊंचाई भी ज्यादा नहीं होगी क्योंकि टनल गहराई में होगा और उसके ऊपर ब्रिज होगा जो वर्तमान सड़क के बराबर या इससे थोड़ा ऊंचा होगा। |
|