LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 758
मुस्लिम युवक ने गोल्डन टेंपल के सरोवर में कुल्ला और मुंह धोया। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री हरि मंदिर साहिब के पवित्र सरोवर में मुस्लिम व्यक्ति की तरफ से कुल्ला करने, मुंह धोने, कलाइयां धोने और पैर सरोवर में लटका कर बैठने की वीडियो वायरल हुई है। एसजीपीसी ने इस घटना की आलोचना करते हुए टास्क फोर्स के सेवादार की लापरवाही करार दिया है। हालांकि, इसे लेकर पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं दी गई है।
वायरल वीडियो में युवक मुस्लिम समुदाय से लग रहा है। सिर पर टोपी पहनी हुई है और सरोवर में टांगें लटका कर बैठा है। युवक द्वारा सरोवर में मुंह धोया जा रहा है। कुल्ली की जा रही है। पास ही खड़े किसी व्यक्ति ने सारे प्रकरण की वीडियो बनाकर इसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया है।
घटना के कुछ देर बाद ही इस युवक द्वारा एक वीडियो जारी कर स्पष्टीकरण दिया गया है कि वह आज श्री हरि मंदिर साहिब पहुंचा है। उसने सिर पर टोपी पहन रखी है। यहां किसी ने उससे यह नहीं पूछा कि उसने सिर पर टोपी क्यों पहन रखी है।
उसने कहा कि इस तरह का हिंदोस्तान चाहिए। जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई आपस में एकता रखकर रहें। युवक ने कहा वह तीन दिन पहले श्री हरि मंदिर साहिब गया था। सरोवर में मुंह धोया था तो पानी मुंह से गिर गया था, मुझे वहां कि मर्यादा का नहीं पता था। इसलिए वह पंजाबी भाईयों और अपने सिख भाईयों से माफी चाहता है। |
|