LHC0088 • Yesterday 19:26 • views 286
जागरण संवाददाता, शामली। हरियाणा सीमा पर कैराना और बिड़ौली क्षेत्र में जिला पंचायत के नाम पर वाहनों से वसूली को लेकर आए दिन विवाद होते हैं। बावजूद इसके डंडे के बल पर वसूली चल रही है। रुपये न देने पर वाहन चालकों से मारपीट भी की जाती है। हरियाणा के ट्रक चालक ने यूपी में डंडे के बल पर वसूली का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया, जिसके बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
सीडीओ ने स्पष्ट किया कि डंडे के बल पर वसूली करना गलत है। टेंडर लेने वाले लोगों को हिदायत दी गई। यदि अब डंडे के बल पर वसूली की गई तो टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पिछले दिनों रास्ता मांगने पर जिला पंचायत का ठेका चलाने वाले लोगों ने दो भाइयों पर भी हमला किया था।
हरियाणा राज्य की सीमा पर कैराना में यमुना ब्रिज पुलिस चौकी और झिंझाना क्षेत्र में बिड़ौली पुलिस चौकी के पास जिला पंचायत के नाम पर सीमा पार कर आने वाले वाहनों से रुपये वसूले जाते हैं। बड़े वाहनों को इसकी पर्ची दी जाती है, जबकि भूसा, पशु लेकर आने वाले वाहनों को कोई रसीद नहीं दी जाती। दोनों स्थानों पर डंडे के बल पर वसूली चल रही है।
आरोप है कि यदि कोई ट्रक चालक वसूली का विरोध या रुपये लेने का कारण पूछता है, तो उनके साथ अभद्रता और मारपीट की जाती है। झिंझाना क्षेत्र में जिला पंचायत ठेके की आड़ में वसूली करने वाले लोग कई बार लोगों के साथ मारपीट कर चुके हैं। पिछले दिनों रास्ता मांगने पर दो भाइयों के साथ मारपीट की गई थी।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। अब हरियाणा के एक ट्रक चालक ने यूपी में जिला पंचायत की आड़ में डंडे के बल पर वसूली करने वाले लोगों का वीडियो प्रसारित किया। ट्रक चालक वीडियो में बाेल रहा है कि यूपी से हरियाणा जाने और हरियाणा से यूपी आने के नाम पर रुपये वसूले जाते हैं।
टाल-टैैक्स, राेड टैक्स देने के बावजूद अब जिला पंचायत का टैक्स भी लिया जा रहा है। वीडियो में कुछ युवक डंडे लेकर खड़े हैं, और ट्रक चालक के साथ रुपये न देने पर अभद्रता कर रहे हैं। वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस और जिला पंचायत विभाग के अपर मुख्य अधिकारी नईम अख्तर ने इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी।
उत्तर प्रदेश मैं जंगलराज चरम सीमा पर है
अवैध वसूली और गुंडागर्दी का लाइव वीडियो देखिए।
जिला पंचायत के नाम पर वाहनों से धन उगाही की जा रही है...रजिस्टर्ड वसूली बाज कह सकते है इन्हें...!
योगी सरकार की सहमति के बिना यह कैसे संभव है
यूपी के शामली का है वायरल वीडियो। pic.twitter.com/6nfvSDNNLn — Er Aashish Singh (@AdvAashishSingh) January 16, 2026
अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि सात जनवरी 2026 से आठ जनवरी 2029 तक के लिए टेंडर छोड़ा गया है, लेकिन डंडे के बल पर वसूली करना पूरी तरह से गलत है। डंडे के बल पर वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी झिंझाना वीरेंद्र कसाना ने बताया कि जिला पंचायत के नाम पर वसूली करने वाले लोगों को हिदायत दी गई कि डंडे के बल पर कोई भी रुपये न लें। यदि ऐसा किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कैराना सीमा पर दो विभाग के नाम पर लिए जा रहे रुपये
कैराना सीमा पर यमुना ब्रिज पुलिस चौकी के सामने हरियाणा की ओर से आने वाले प्रत्येक वाहन से पशु पालन विभाग और जिला पंचायत के नाम पर पराली की ट्राली और पशु वाहनों से रुपये लिए जाते हैं। हालांकि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चंद्र भानु सिंह ने बताया कि यदि कोई पशु पालन विभाग के नाम पर वसूली कर रहा है, तो वह पूरी तरह से अवैध है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला संज्ञान में आया है। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को इसकी जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। कोई भी व्यक्ति डंडे के बल पर वसूली नहीं कर सकता। यदि भविष्य में ऐसा हुआ तो टेंडर निरस्त करते हुए कानूनी कार्रवाई भी कराई जाएगी।
-विनय कुमार तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी
डंडे के बल पर वसूली की जानकारी मिली है। उन्होंने पूरे मामले की जांच सीओ कैराना को सौंप दी है। तीन दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नरेंद्र प्रताप सिंह, एसपी |
|