जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में मोहना एलिवेटेड मार्ग बनाने के कार्य में बाधक बने 30 अवैध निर्माणों पर जल्द बुलडोजर चलेगा। इसकी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। विभाग अब अपने नोटिस तैयार कर रहा है।
इन निर्माणों को तोड़ने के लिए पहले से ही भूमि की पैमाइश करके निशान लगाए जा चुके हैं। अब विभाग अपनी कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर रहा है।
मोहना मार्ग को 225 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड बनाने का पिछले एक वर्ष से काम चल रहा है। इसके निर्माण को लेकर ऊंचा गांव से लेकर मलेरना कट तक और अस्पताल रोड पर एलिवेटेड के निर्माण में बने बाधक अवैध निर्माणों को तोड़ा जा चुका है।
अब गुप्ता होटल चौक से लेकर आकाश सिनेमा तक जो निर्माण एलिवेटेड मार्ग के निर्माण में बाधक बने हुए हैं, उनको तोड़ा जाना है। यहां पर करीब ऐसे 30 निर्माण है, जिनके रहते हुए पिलर के ऊपर आई गाडर रखना मुश्किल है। आइ गाडर रखने से पहले यहां पर पिलर के ऊपर टी बनाई जाएगी।
गुप्ता होटल चौक से लेकर आकाश सिनेमा तक अभी पिलर बनाने के लिए फाउंडेशन डालने का काम चल रहा है। पिलरों के ऊपर आइ गाडर रखने के लिए टी बनाने से पहले पीडब्ल्यूडी इन अवैध निर्माणों को वहां तक तोड़ना चाहता है, जहां तक उनके कार्य में बाधा न आए।
इन निर्माणों के मालिकों को जल्दी ही विभाग की तरफ से नोटिस दे दिए जाएंगे। नोटिसों को तैयार किया जा रहा है। नोटिस मिलने के बाद एक सप्ताह के अंदर मालिक चाहे तो अपने निर्माणों को स्वयं तोड़ सकते हैं। ताकि निर्माण का ज्यादा हिस्सा न टूटे। यदि खुद ने अपना अवैध निर्माण नहीं तोड़ा तो फिर पीडब्ल्यूडी के दस्ता की अर्थमूवर अवैध निर्माणों को तोड़ेगी। ऐसे में अवैध निर्माण का ज्यादा भाग टूट सकता है।
हमने मोहना रोड पर अवैध निर्माणों को तोड़ने के लिए जो अदालत में कानूनी कार्रवाई चल रही थी, उसका जवाब बनाकर सरकार को चंडीगढ़ भेज दिया है। ताकि एलिवेटेड के निर्माण कार्य में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़़े। हमने नोटिस बनाने शुरू कर दिए हैं। जल्दी ही यह काम पूरा हो जाएगा और दुकानदारों को दे दिए जाएंगे। एक सप्ताह का पहला नोटिस दिया जाएगा। यदि दुकानदारों ने फिर भी अपने अवैध निर्माण नहीं तोड़े तो तीन दिन का दूसरा नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद फिर विभाग अपनी कार्रवाई करेगा। - रवि इंद्र सिंह, उपमंडल अधिकारी पीडब्ल्यूडी |
|