यूपी में तेजी से बदल रहा है मौसम। जागरण
जागरण संवाददाता, महराजगंज। UP Weather Update: पिछले तीन दिनों से निकल रही धूप से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलने लगी थी, लेकिन गुरुवार को मौसम ने अचानक यू-टर्न ले लिया। सुबह आसमान साफ रहा और धूप भी निकली।
इसके बावजूद ठंड के तेवर कम नहीं हुए। धूप के बावजूद दिनभर गलन बनी रही, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। जिले के मौसम का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
रोज की तरह गुरुवार की सुबह के समय धूप निकलने से लोगों को राहत की उम्मीद जगी, लेकिन ठंडी हवा और नमी के कारण धूप बेअसर साबित हुई। दोपहर तक भी ठिठुरन महसूस की जाती रही। गलन भरी ठंड के चलते लोग धूप में बैठने के बावजूद गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।
मौसम में अचानक आए इस बदलाव से खासकर बुजुर्गों, बच्चों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ी। ठंड के कारण सुबह-शाम की दिनचर्या भी प्रभावित रही। खिचड़ी मेले में भी आए श्रद्धालु ऊनी कपड़े और जैकेट, टाफी-मफलर से लैस रहे। जगह-जगह अलावा का सहारा लेते नजर आए। इसके अलावा शहर से लेकर गांव तक चौक-चौराहों पर भी ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव तापते रहे।
यह भी पढ़ें- VIDEO: गोरखपुर में CM योगी का आह्वान, विश्वविद्यालय-महाविद्यालय गोद लें खेल, तराशें युवा प्रतिभाएं
बाहर हो या कमरे में बैठें, लेकिन गलन से राहत नहीं मिल रही थी। सड़क पर ठंडी हवाएं जहां तीर की तरफ चुभती रहीं, वहीं कमरे में गलन के कारण मानों हाथ-पैर को काठ मार गया हो। ठिठुरन से लोग बेहाल रहे। शाम होते ही ठंड व गलन का सितम और अधिक बढ़ गया, जिससे लोग घरों में दुबक गए और हीटर व अलावा का सहारा लेते रहे। |