कटिहार होते हुए तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का ऐलान
संवाद सहयोगी, कटिहार। सीमांचल क्षेत्र के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कटिहार होकर तीन नई अत्याधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों के शुरू होने से कटिहार सहित पूरे सीमांचल क्षेत्र को देश के प्रमुख शहरों से तेज़, सुलभ और बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पनवेल–अलीपुरद्वार–पनवेल, डिब्रूगढ़–गोमतीनगर–डिब्रूगढ़ और कामाख्या–रोहतक–कामाख्या मार्ग पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन किया जाएगा। पनवेल–अलीपुरद्वार–पनवेल अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन 17 जनवरी से होगा।
गाड़ी संख्या 01032 सिलीगुड़ी–पनवेल अमृत भारत
गाड़ी संख्या 01032 सिलीगुड़ी–पनवेल अमृत भारत का उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जाएगा। यह ट्रेन सिलीगुड़ी से 13:45 बजे रवाना होकर 18:45 बजे कटिहार पहुंचेगी। इसके बाद नौगछिया, मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर और डीडीयू जंक्शन पर रुकते हुए तीसरे दिन 11:30 बजे पनवेल पहुंचेगी।
डिब्रूगढ़–गोमतीनगर–डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15949/15950 डिब्रूगढ़–गोमतीनगर–डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 18 जनवरी को गाड़ी संख्या 05949 डिब्रूगढ़–गोमतीनगर उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जाएगा। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से 11:00 बजे खुलकर दूसरे दिन 14:00 बजे कटिहार पहुंचेगी और नौगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, हाजीपुर व सोनपुर होते हुए तीसरे दिन 09:00 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
कामाख्या–रोहतक–कामाख्या अमृत भारत एक्सप्रेस
15671/15672 कामाख्या–रोहतक–कामाख्या अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन भी 18 जनवरी 2026 को गाड़ी संख्या 05671 कामाख्या–रोहतक उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जाएगा। यह ट्रेन कामाख्या से 11:00 बजे रवाना होकर 22:30 बजे कटिहार पहुंचेगी और नौगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर व सोनपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 04:00 बजे रोहतक पहुंचेगी।
इन सभी अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। नई ट्रेनों के परिचालन से कटिहार और पूरे सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
यात्रियों का कहना है कि इससे न केवल यात्रा सुविधाजनक होगी बल्कि रोजगार, व्यापार और आवागमन के नए अवसर भी खुलेंगे। रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन ट्रेनों के नियमित परिचालन से संबंधित अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी। |