डॉ. रऊफ ने बताया कि डॉक्टरों ने ने उन्हें सूचित किया है कि उनके ठीक होने में कई महीने या शायद एक साल भी लग सकता है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। अपनी पत्नि संग उमराह के लिए सऊदी अरब गए घाटी के एक डाक्टर डा. रऊफ अहमद जिनकी पत्नी सऊदी अरब के मक्का स्थित एक अस्पताल में गंभीर हालत में हैं, ने अपनी पत्नी को इलाज के लिए श्रीनगर लाने के लिए प्रशासन से सहायता की अपील की है।
भावुक अपील में डॉ. रऊफ ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है और उनसे केंद्रीय विदेश मंत्री से इस मामले को उठाने और उनकी पत्नी को श्रीनगर लाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है।
डॉ. रऊफ ने कहा, मैं अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा हू। मैं अधिकारियों और दयालु लोगों से निवेदन करता हूँ कि मेरी बीमार पत्नी को श्रीनगर वापस लाने में मेरी मदद करें।उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को स्ट्रोक हुआ है और डाक्टरों ने उन्हें सूचित किया है कि उनके ठीक होने में कई महीने या शायद एक साल भी लग सकता है।
परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने भी अधिकारियों से संकटग्रस्त परिवार की सहायता के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है। |
|