Noida Schools Closed: नोएडा में घने कोहरे और ठंड के मौसम के चलते दो दिन की छुट्टी घोषित की गई है, जिसके चलते स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। गौतम बुद्ध नगर शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी नई सूचना के अनुसार, कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 16 से 17 जनवरी तक बंद रहेंगे।
ऑफिशियल सर्कुलर के अनुसार, शीतकालीन अवकाश दो दिन बढ़ा दिया गया है। चूंकि 18 जनवरी को रविवार है, इसलिए कक्षाएं 19 जनवरी से फिर से शुरू होंगी। हालांकि, शिक्षकों और कर्मचारियों को अपने नियमित कार्यक्रम के अनुसार स्कूल आना होगा।
जिला अधिकारी ने जारी किया नोटिस
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/the-miscreants-chased-the-bus-and-took-the-woman-to-a-dhaba-then-gang-raped-her-four-accused-arrested-article-2341403.html]Bahadurgarh Gangrape Case: बस का पीछा कर महिला को घसीटकर ढाबे तक ले गए दरिंदे, फिर किया सामूहिक बलात्कार, 4 आरोपी गिरफ्तार अपडेटेड Jan 16, 2026 पर 11:18 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/dense-fog-disrupts-rail-traffic-in-chandigarh-delays-10-trains-including-2-vande-bharat-and-shatabdi-trains-article-2341265.html]Train Delays Chandigarh: चंडीगढ़ में घने कोहरे से रेल यातायात बाधित, 2 वंदे भारत और शताब्दी सहित 10 ट्रेनें लेट अपडेटेड Jan 16, 2026 पर 9:48 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-air-quality-deteriorates-aqi-reaches-345-situation-likely-to-worsen-by-saturday-article-2341180.html]Delhi AQI Today: दिल्ली की हवा हुई बेहद खराब, AQI 345 तक पहुंचा, शनिवार तक स्थिति और खराब होने की आशंका अपडेटेड Jan 16, 2026 पर 8:43 AM
गौतम बुद्ध नगर जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने 16 जनवरी को जारी अधिसूचना में कहा, “वर्तमान में छाए घने कोहरे और ठंड के मौसम को देखते हुए, गौतम बुद्ध नगर जिले में संचालित सभी बोर्डों (CBSE/ICSE/IB, उत्तर प्रदेश बोर्ड और अन्य) से जुड़े सभी स्कूल (नर्सरी से कक्षा 8 तक) 16 से 17 जनवरी, 2026 तक बंद रहेंगे। इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।”
इसमें आगे कहा गया है, “सरकारी/सहायता प्राप्त/निजी स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारी हमेशा की तरह स्कूल आएंगे।“
Uttar Pradesh | In view of the prevailing fog and cold weather conditions, all schools (from Nursery to Class 8) affiliated with all boards (CBSE/ICSE/IB, UP Board and others) operating in Gautam Buddh Nagar district will remain closed from January 16 to January 17, 2026. This… pic.twitter.com/rgYCsVL4Oa — ANI (@ANI) January 16, 2026
आदेश में कहा गया है कि यह फैसला मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशों के अनुसार लिया गया है।
जो स्कूल छुट्टी के दौरान खुलेंगे या आदेश का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी मौसम की स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जिले में स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां 15 जनवरी तक बढ़ाई थीं।
यूपी के इन जिलों में भी बढ़ीं छुट्टियां
यूपी में नोएडा के अलावा बाकी कई जिलों में भी छुट्टियों को आगे बढ़ाया गया है। प्रयागराज में 20 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, इसके अलावा सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बदायूं और बरेली में भी 8वीं तक के स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं। यहां भी स्कूल अब 19 जनवरी यानी सोमवार को ही खुलेंगे।
इस हफ्ते बंद हैं ज्यादातर स्कूल
यूपी के अलावा, बाकी कई राज्यों के स्कूल इस पूरे हफ्ते के लिए बंद कर दिए गए हैं। इसमें हरियाणा और चंडीगढ़ का नाम भी शामिल है। ज्यादातर राज्यों में शीतलहर को ही इसका कारण बताया गया है। नर्सरी से लेकर 8वीं तक के बच्चों को ये राहत दी गई है, बड़ी क्लास के छात्रों के लिए मकर संक्रांति की छुट्टी के बाद स्कूल खुल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Train Delays Chandigarh: चंडीगढ़ में घने कोहरे से रेल यातायात बाधित, 2 वंदे भारत और शताब्दी सहित 10 ट्रेनें लेट |