जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की पैरामाउंट सोसायटी की 19वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरे युवक का शव दूसरी मंजिल के फ्लैट की बालकनी में मिला है। युवक दो दिन पहले ही दोस्त के फ्लैट पर आया था।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवक द्वारा कूद कर आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पूछताछ के लिए चार दोस्तों को हिरासत में लिया है।
मूल रूप से बुलंदशहर के सिंकद्राबाद कोतवाली अंतर्गत ग्राम निजामपुर निवासी मनीष (20) पुत्र लीले एक सिक्योरिटी एजेंसी में सुरक्षा गार्ड था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को वह पैरामाउंट सोसायटी के टावर ओ की 19वीं मंजिल के फ्लैट में रहने वाले दोस्त के पास आया था।
बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे दूसरी मंजिल के फ्लैट की बालकनी में उसका शव पड़ा मिला। फ्लैट मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना काे लेकर सोसायटी वासियों में चर्चा है कि रात में चार से पांच दोस्तों के बीच पार्टी हुई थी।
देर रात युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से युवक की मौत हो गई। आशंका है कि नशे में होने से युवक गिरा है या फिर किसी बात को लेकर दोस्तों से विवाद के बाद फेंका गया या कूद कर आत्महत्या कर ली।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया युवक के स्वजन को सूचना दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। छात्र के दोस्तों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। |
|