सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को विमान परिचालन प्रभावित रहा। पटना से दिल्ली आने-जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की चार उड़ानें रद कर दी गईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रद उड़ानों के कारण कई यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी, वहीं कुछ यात्रियों ने एयरलाइंस पर समय पर सूचना नहीं देने का आरोप लगाया। इसके अलावा, गुरुवार को विभिन्न शहरों से जाने व जाने वाले कुल 28 विमान अपने निर्धारित समय से विलंबित रहे।
इनमें 17 प्रस्थान करने वाली और 11 आगमन वाली उड़ानें शामिल रहीं। विलंब का समय 30 मिनट से लेकर दो घंटे से अधिक तक रहा। लगातार देरी के कारण टर्मिनल भवन में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई और प्रतीक्षालयों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।
यात्रियों का कहना है कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता जाने वाली उड़ानों में देरी से उनकी आगे की कनेक्टिंग फ्लाइट भी प्रभावित हुईं। कई यात्रियों को व्यावसायिक बैठकों और पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होने में कठिनाई हुई।
हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार, परिचालन में बाधा का प्रमुख कारण कोहरे और मौसम में बदलाव के साथ-साथ विमान उपलब्धता से जुड़ी तकनीकी समस्याएं रहीं। हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार घोषणाएं की जाती रहीं और आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें- NCHM JEE 2026: होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 25 तक कर सकेंगे अप्लाई
यह भी पढ़ें- बिहार के लिए नई कनेक्टिविटी, मुजफ्फरपुर होकर गुजरेगी नई अमृत भारत ट्रेन, जाने इसकी खासियत?
यह भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर बाबुआ विनोद के भतीजे की मौत, आरा स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर गई जान |