search

आप अगर एडवेंचर के हैं शौकीन तो ऋषिकेश है परफेक्ट स्पॉट, ले सकते हैं बंजी जंपिंग और फ्लाइंग फॉक्स का रोमांच

LHC0088 1 hour(s) ago views 787
  

शिवपुरी में सबसे ऊंची 106 मीटर की बंजी जंपिंग है। फोटो इंटरनेट



जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। अगर आपको एडवेंचर पसंद है और रोमांच के साथ जोखिम उठाने का जज़्बा रखते हैं, तो तीर्थनगरी ऋषिकेश की यात्रा आपके लिए खास बन सकती है। यहां पर्यटकों को रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग और कैंपिंग के साथ बंजी जंपिंग खूब आकर्षित कर रही हैं। यहां बंजी जंपिंग प्लेटफार्म मौजूद है, जो रोमांच प्रेमियों के उत्साह को और बढ़ा देता है।
ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर है शिवपुरी

ऋषिकेश से करीब 20 किलोमीटर दूर ऋषिकेश -बद्रीनाथ मार्ग पर टिहरी जिले में शिवपुरी बंजी जंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स और जाइंट स्वींग जैसी साहसिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसके साथ ही शिवपुरी में रिवर राफ्टिंग का आनंद लिया जा सकता है।
106 मीटर की अद्भुत ऊंचाई

\“शिवपुरी में बंजी जंपिंग के दो अलग-अलग विकल्प उपलब्ध हैं, जो रोमांच से भरपूर फ्री-फॉल का अनूठा अनुभव प्रदान करते हैं। पहला जंप 55 मीटर की ऊंचाई से होता है, जबकि दूसरा 106 मीटर की अद्भुत ऊंचाई से कराया जाता है। यह भारत का सबसे ऊंचा बंजी जंप है।

  • शिवपुरी में बंजी जंपिंग का संचालन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक किया जाता है।

वजन मानदंड (Weight Criteria)

  • इंडिविजुअल बंजी जंप: 50 किलोग्राम से 110 किलोग्राम तक।
  • टैंडम बंजी जंप: कुल वजन अधिकतम 140 किलोग्राम तक।
  • टैंडम बंजी जंप में दोनों प्रतिभागियों का वजन लगभग समान होना चाहिए। वजन में अंतर 5 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।

कैसे पहुंच सकते हैं यहां

ऋषिकेश से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर ऋषिकेश -बद्रीनाथ मार्ग पर शिवपुरी है, जो टिहरी जिले में स्थित है।

यह भी पढ़ें- पिकनिक के साथ न्यू ईयर का जश्न, ऋषिकेश में इन पलों को यादगार बनाने के लिए होटल-कैंपों में है खास तैयारी

यह भी पढ़ें- New Year 2026: ऋषिकेश में जश्न की तैयारी शुरू, कैंप और होटलों में आने लगे पर्यटकों के फोन
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150560

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com