LHC0088 • Yesterday 16:58 • views 871
जींद: नरवाना में दर्दनाक सड़क हादसा। सांकेतिक फोटो
संवाद सूत्र, नरवाना। टोहाना रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वीरवार को मृतक के शव का नागरिक अस्पताल नरवाना में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव धरौदी निवासी अशोक ने वीरवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चचेरा भाई प्रदीप, गांव के ही ईश्वर व रवि बाइक पर सवार हो कर बुधवार को गांव की तरफ जा रहे थे।
टोहाना रोड पर तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक कार समेत मौके पर फरार हो गए। राहगीरों ने तीनों को नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और शिनाख्त होने पर उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने अशोक की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। |
|