टक्कर के बाद पिकअप वाहन दो हिस्सों में बंट गया।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मकर संक्रांति पर नर्मदा स्नान करने नर्मदापुरम जा रहे श्रद्धालुओं से भरे पिकअप वाहन और ट्रैक्टर-ट्राली की बैरसिया में भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटे और पोता शामिल है। दोनों वाहनों में सवार दर्जनभर से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं। बैरसिया के सरकारी और निजी अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन ने बताया कि विदिशा जिले के सिरोंज स्थित हाजीपुर मोहल्ले में रहने वाला मुकेश अहिरवार अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मकर संक्रांति पर नर्मदा स्नान करने और बेटी की अस्थियां विसर्जित करने पिकअप से नर्मदापुरम जा रहे थे। वाहन लल्लू उर्फ करण अहिरवार चला रहा था। रात करीब दस बजे बैरसिया के नरेला स्थित ठाकुर लाल सिंह स्कूल के पास हादसा हो गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन दो हिस्सों में बंट गया। हादसे में पिकअप सवार 40 वर्षीय मुकेश अहिरवार पिता सुखलाल उसकी मां वर्षीय बबरी बाई और बेटा दीपक की मौत हो गई। वाहन सवार मुकेश की सास और अन्य रिश्तेदार 60 वर्षीय लक्ष्मीबाई अहिरवार पति दौलत सिंह व 60 वर्षीय हरिबाई पति विपत सिंह की मौत भी हुई है। तीन बच्चों समेत पिकअप सवार नौ लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मदद को आगे आए और पुलिस को खबर की।
यह भी पढ़ें- MP के गांवों में भी शहर जैसी एप आधारित सफाई व्यवस्था, ‘WoW’ से चमकेंगे पंचायतों के शौचालय
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर ट्राली में बैरसिया के रानी खजूरी गांव के लोग सवार थे, जो नर्मदापुरम से नर्मदा स्नान कर लौट रहे थे। ट्राली में सवार छह लोग भी घायल हैं, जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।
प्रारंभिक तौर पर पिकअप सवार लोगों के नशे में होने की जानकारी मिली है। पुलिस जांच जारी है।
- नीरज चौरसिया, एडिशनल एसपी, देहात |
|