deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Raebareli Accidnt: रायबरेली में टेंपो पलटने से 9 महिलाएं घायल, मुंडन कार्यक्रम में होने जा रहे थे शामिल

cy520520 2025-9-25 17:56:31 views 791

  अनियंत्रित होकर पलटा टेंपो, एक युवती समेत नौ घायल





संवाद सूत्र, लालगंज (रायबरेली)। सरेनी-लालगंज मार्ग पर ओरी का पुरवा गांव के पास एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो सवार एक युवती समेत नौ महिलाएं घायल हो गईं। घटना से अफरा तफरी मच गई। आस पास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

स्थानीय लोगों व राहहगीरों की मदद से सभी घायलाें को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।



पूरे नौरंग मजरे आलमपुर निवासी राजवती, उन्नाव के गौरा थाना बिहार की गोल्डी, सरेनी के कतिकहा निवासी शिवपाल की पुत्री अर्चना, दरोगिन का पुरवा मजरे लोदीपुर उतरावां के सावित्री, गुलाबा, सविता, मालती, कृष्णावती व केतकली अपने एक रिश्तेदार रोहित के पुत्र के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने टेंपो से बेहटा कला गांव जा रही थीं।sambhal-city-general,Sambhal City news,quack doctor negligence,infant death Sambhal,negligence death case,Sambhal crime news,road blockade protest,police investigation Sambhal,illegal medical practice,Gawan town protest,Sambhal health news, संभल की खबर, यूपी की खबर, बच्चे की मौत, मासूम की मौत, इलाज में मौत,Uttar Pradesh news

परिवारजन व अन्य रिश्तेदार दूसरे वाहनों से आगे निकल गए। सरेनी मार्ग पर पूरे ओरी गांव के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुन अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए।



स्थानीय लोगों व राहगीरों ने सभी को बाहर निकाला, इसके बाद उन्हें एंबुलेंस की मदद से सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने के चलते राजवती, गोल्डी व सावित्री की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल प्रमोद सिंह का कहना है कि घायलों का उपचार कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक ही चिकित्सक के भरोसे हुआ उपचार

घटना के बाद जब सभी घायलों को सीएचसी लाया गया तो अस्पताल परिसर में ही स्वास्थ्य शिविर लगा था। शिविर में कई चिकित्सक व चिकित्साकर्मी मौजूद थे। एक साथ नौ घायल अस्पताल पहुंचे, लेकिन इसके बाद भी अन्य कोई चिकित्सक मरीजों के उपचार के लिए शिविर से उठकर नहीं आया। अकेले डा. गौरव पांडेय घायलों का उपचार करते रहे, जिससे मरीजों के उपचार में काफी समय भी लगा। इसको लेकर भी लोगों में रोष है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68295