पेड़ में पत्र चस्पा मिलने के बाद ग्रामीणों से पूछताछ करते सीओ भरत पासवान (मध्य में)।- जागरण
भूपेंद्र पांडेय, श्रावस्ती। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और अफवाहों को रोकने के लिए जोर लगा रही पुलिस की ताकत को चोरी और डकैती के धमकी भरे पत्र चुनौती दे रहे हैं। किसी बच्चे की हरकत और अराजक तत्व की शरारत बताकर पुलिस भले इसे टाल दे, लेकिन आम आदमी के मन से भय नहीं निकल पा रहा है। चिट्ठी से चुनौती दे रहे लोग बेनकाब नहीं हुए तो अफवाहों को फैलने से रोकना मुश्किल होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
केस एक- 17 सितंबर मल्हीपुर क्षेत्र के फतेपुर बनगई गांव में मकान की दीवार पर नोटिस चस्पा कर डाका डालने की चेतावनी दी गई।
केस दो- 22 सितंबर इकौना के मध्यगर मनोहरपुर गांव में पेड़ पर चोरों ने चिट्ठी चस्पा कर चोरी करने की धमकी दी।
paschimi-singhbhoom-crime,Jharkhand News, Jharkhand Crime, Ranchi News,Chaibasa News, Paschimi Singhbhum News, Chaibasa Crime News, Diesel Tanker overturn,Hatgamhariya News, Diesel Loot, डीजल टैंकर पलटा, लूटने की होड़, Diesel tanker overturned, diesel robbery, Hatgamhariya, Road accident, Viral video, Administrative action, Crowd of villagers, Diesel Leak, डीजल टैंकर पलटा, डीजल लूट, हाटगम्हरिया, सड़क दुर्घटना, वायरल वीडियो, प्रशासनिक कार्रवाई, ग्रामीणों की भीड़, डीजल रिसाव,Jharkhand news
इससे पहले गोंडा और बहराइच जिले के गांवों में भी चोरी करने और डाका डालने के धमकी भरे पत्र चस्पा हो चुके हैं। यह शरारती तत्वों की करतूत है या किसी संगठित गिरोह की अथवा लोगों को परेशान करने की साजिश। यह जांच का विषय है, लेकिन ये घटनाएं व्यवस्था पर जनता के भरोसे को कमजोर कर रही हैं। नगर हो या ग्रामीण क्षेत्र चोरों का भय जनमानस पर हावी है। चोरी की घटनाओं से ज्यादा चोरों के आने का नित्य मचता शोर लोगों को भयभीत कर रहा है।
चोरी के पत्र चस्पा करना शरारती तत्वों की साजिश लगती है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। ग्रामीण भयभीत न हों, सुरक्षा के लिए पुलिस 24 घंटे सक्रिय हैं। आशंका होते ही पुलिस को सूचित करें।- भरत पासवान, सीओ, इकौना।
यह भी पढ़ें- श्रावस्ती में नदी के तटवर्ती गांवों के किसानों ने बाढ़ के डर से छोड़ी खेती, खेत होने के बावजूद भूमिहीन बने हैं सैकड़ों किसान |