search

मुख्यमंत्री ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के मुकदमे की मूल आडियो–वीडियो पंजाब को देने की मांग की

deltin33 Yesterday 13:27 views 856
  

मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह।  



इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमर शहीदी भगत सिंह, शहीदी सुखदेव और शहीद शिवराम हरि राजगुरु के मुकदमे की कार्यवाही से संबंधित मूल आडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग और अभिलेखीय दस्तावेजों को पंजाब को देने की मांग रखी है। ये दस्तावेज फिलहाल स्कॉटलैंड में संबंधित अधिकारियों के पास हैं और  उस समय के ऐतिहासिक कानूनी अभिलेखागार रखने वाले एक संग्रहालय में संरक्षित हैं।  

मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश हाई कमिश्नर को लिखे पत्र में यह मांग रखते हुए कहा कि ये अभिलेख पंजाब के लोगों के साथ-साथ इतिहास और मानवाधिकारों के वैश्विक विद्वानों के लिए भी गहन ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्व रखते हैं। पंजाब सरकार अकादमिक अध्ययन, डिजिटल संरक्षण और सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए इन अभिलेखीय सामग्रियों को लेना चाहती है।

उन्होंने आगे लिखा कि ये सामग्री “शहीद भगत सिंह विरासत परिसर“, खटकर कलां, जिला शहीद भगत सिंह नगर, पंजाब, भारत में प्रदर्शित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- राज नगर क्वार्टरों में छिपी भारी चाइना डोर बरामद, पुलिस कार्रवाई पर उठे गंभीर सवाल और जांच तेज
पर्यटन विभाग के सचिव को तालमेल के लिए चुना

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि स्कॉटलैंड के संबंधित अधिकारियों से इस मामले को उठाया जाए और उक्त अभिलेखीय सामग्री उपलब्ध कराने या संरक्षण एवं प्रदर्शन के लिए प्रतियां प्राप्त करने की आवश्यक औपचारिक प्रक्रिया पर मार्गदर्शन प्रदान करने का अनुरोध किया जाए तो वह आभारी रहेंगे। उन्होंने पर्यटन विभाग के सचिव अभिनव त्रिखा की ड्यूटी आगे के तालमेल के लिए लगा दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रयास साझा इतिहास और न्याय, त्याग और मानवीय गरिमा के सार्वभौमिक आदर्शों का सम्मान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में याद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Lohri Sweets Recipes: तिल-गुड़ की मिठास और अपनों का प्यार, इन 8 रेसिपीज के साथ मनाएं लोहड़ी का त्योहार
अंसेबली में बम फेंकने को लेकर चला था मुकदमा

काबिले गौर है कि ब्रिटिश सरकार के कार्यकाल के दौरान अंसेबली में बम फेंकने आदि के केस में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव पर मुकदमा चलाया गया था जिसकी वीडियो और आडियो रिकार्डिंग होने के बारे में पंजाब सरकार को जानकारी मिली है। उनसे संबंधित वीडियो और आडियो आदि को लेने के लिए मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश सरकार के पास यह मांग रखी है।

यह भी पढ़ें- फतेहपुर सीकरी से भरतपुर जाने वालों को सहूलियत, कई गांवों के लोगों को होगा फायदा; सड़क की चौड़ाई बढ़ेगी दो मीटर
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460961

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com