बादलों और धूप की लुकाछिपी से बदला मौसम। जागरण  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। जिले में मौसम में इन दिनों बदलाव देखा जा रहा है। पिछले दो दिनों से सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है। रविवार की सुबह आसमान में हल्के बादल दिखाई दिए, जिससे हवा में नमी और ठंडक का अहसास बना रहा। लेकिन दोपहर होते ही सूरज की किरणें घने बादलों को चीरकर बाहर आ गईं, जिससे मौसम का मिजाज बदल गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
 गर्मी असहनीय नहीं थी, लेकिन शनिवार की तुलना में गर्माहट स्पष्ट रूप से महसूस की गई। धूप निकलने के साथ उमस में भी हल्की वृद्धि हुई। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। रविवार को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता का स्तर अधिकतम 100 प्रतिशत और न्यूनतम 82 प्रतिशत मापा गया।   
 
  
कैसा रहेगा अगले 24 घंटे का मौसम?  
 
 मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में मौसम साफ रहेगा, हालांकि आसमान पर आंशिक बादल बने रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की फुहारें पड़ने की संभावना है। वर्तमान में तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। रविवार की दोपहर में धूप के बावजूद लोगों को पसीने से तर-बतर नहीं होना पड़ा, लेकिन हवाओं में नमी ने वातावरण को चिपचिपा बना दिया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी दिनों में दिन का तापमान स्थिर रह सकता है, जबकि रातें सुखद रहेंगी। |