हरजस सिंह ने वनडे मैच में जमाया तिहरा शतक
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वनडे में दोहरा शतक कई बार लग चुका है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा तीन बार ये काम कर चुके हैं। हालांकि, तिहरा शतक अभी भी टेढ़ी खीर है। इसे बनाना आसान नहीं है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हरजस सिंह ने बताया है कि 50 ओवरों के मैच में तिहरा शतक जमाया जा सकता है। उन्होंने ये काम ऑस्ट्रेलिया के ग्रेड क्रिकेट मैच में किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हरजस ने सिडनी ग्रेड मैच में तिहरा शतक जमाया है। वेस्टर्न सबअर्ब्स से खेलते हुए सिडनी क्रिकेट क्लब के खिलाफ पैटर्न पार्क में उनके बल्ले से ये तिहरा शतक निकला। उन्होंने इस मैच में महज 141 गेंदों का सामना किया और 35 छक्कों के साथ 14 चौकों की मदद से 314 रन बनाए।
अंडर-19 टीम का रहे हिस्सा
हरजस ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने इस मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी की 11वें ओवर में कदम रखा। उन्होंने शुरुआत संभल के की और खाता खोलने के लिए चार गेंदें लीं। एक बार जब उन्होंने अपनी आंखें जमा लीं तो फिर जमकर तूफान मचाया। उन्होंने इस पारी के दौरन अपनी टीम के पुराने खिलाड़ी बॉब सिम्पसन के 229 रनों के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया।
सिडनी फर्स्ट ग्रेड क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले विक्टर ट्रम्पर ने 335 और फिल जैक्स ने 321 रन बनाए थे। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर टॉम मुलेन की गेंद पर छक्का मार अपना तिहरा शतक पूरा किया।
View this post on Instagram
A post shared by Kingsport (@kingsportcricket)
भारत से है नाता
हरजस का जन्म तो सिडनी में हुआ है, लेकिन उनका नाता पंजाब से है। उनके पिता पंजाब के चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। वह साउथ अफ्रीका में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए साल 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे।
यह भी पढ़ें- Shubman Gill बने भारत के नए वनडे कप्तान, Rohit-Virat को खेलना होगा घरेलू क्रिकेट; चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का बयान
यह भी पढ़ें- कपिल देव के कोच ने भांप लिया था अभिषेक शर्मा का भविष्य, 14 साल की उम्र में 140 KPH स्पीड से भी नहीं लगता था डर |