Ashes Blow: Mark Wood इंजरी के चलते पूरी एशेज सीरीज से बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mark Wood Ruled out of Ashes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड इंजरी के चलते पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मार्क वुड को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद वह अब बाकी बचे हुए तीनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं, जिससे इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि एडिलेड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेला जाना है।
Ashes Blow: Mark Wood इंजरी के चलते पूरी एशेज सीरीज से बाहर
दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (England Cricket Mark Wood Ruled Out) चोटिल होने के बाद बाकी बचे हुए एशेज मैचों से बाहर हो गए हैं। मार्क वुड इस हफ्ते के अंत तक स्वदेश वापस लौट जाएंगे, जहां वह ECB की मेडिकल टीम की निगरानी में अपनी रिकवरी और रिहैब पर काम करेंगे।
Mark Wood के रिप्लेसमेंट का एलान हुआ
मार्क वुड (Mark Wood Replacement) के इंजरी के चलते बाहर होने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ECB ने तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर को सीनियर स्क्वॉड में शामिल किया है। फिशर हाल ही में इंग्लैंड लायंस टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में थे और अब वे एशेज सीरीज के बाकी मुकाबलों के लिए इंग्लैंड टीम से जुड़ गए हैं।
बता दें कि मार्क वुड के पूरी एशेज सीरीज से बाहर होने की खबर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के सीरीज से बाहर होने के बाद आई। कंगारू टीम को भी तीसरे टेस्ट से पहले झटका लगा है। जोश हेजलवुड भी पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं।
Ashes 2025 के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल
- तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर, एडिलेड ओवल
- चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, MCG, मेलबर्न
- पांचवां टेस्ट: 4-8 जनवरी, SCG, सिडनी
एशेज 2025 के लिए इंग्लैंड की अपडेटेड टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जोश टंग, मैथ्यू फिशर।
यह भी पढ़ें- AUS vs ENG: \“जरूरत से ज्यादा ट्रेनिंग...\“, एक तो हार ऊपर से ऐसा बयान; पिंक बॉल टेस्ट हारने के बाद ये क्या बोले इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम
यह भी पढ़ें- AUS vs ENG 2nd Test: अपने ही ताबूत में कील ठोक रही इंग्लैंड टीम, गाबा में इन कारणों से गंवाया टेस्ट मैच |