होटल संचालक को नोटिस जारी करते हुए खाऋ सुरक्षा अधिकारी। फोटो- जागरण  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, हापुड़। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार शाम को बुलंदशहर रोड पर स्थित नॉनवेज की दुकान पर छापामारी की। छापामारी के दौरान दुकानदार लाइसेंस नहीं दिखा सका। इस पर टीम ने दुकानदार को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
लाइसेंस नहीं देने पर आरोपित पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। विभाग की कार्रवाई से बिना लाइसेंस के कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा है।  
 
  
 
खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गुप्ता ने बताया कि बुलंदशहर रोड पर निहारी दरबार के नाम से नॉनवेज की दुकान का लाइसेंस है। विभाग को शिकायत मिल रही थीं कि वहां पर एक नाम से दो दुकान चलाई जा रही हैं।  
 
शिकायत के आधार पर टीम शनिवार शाम को जांच के लिए पहुंची। वहां पर निहारी दरबार होटल संचालक के पास विभाग का लाइसेंस है। जबकि उसके पास में ही दूसरा नॉनवेज होटल न्यू निहारी दरबार के नाम से चलता हुआ मिला। इस होटल को राजीव विहार के रहने वाले नाजिम चला रहे थे।  
 
  
 
नाजिम से होटल संचालन का लाइसेंस मांगा गया। वह मौके पर कोई भी कागजात नहीं दिखा सके। उनके प्रतिष्ठान के नाम से विभाग ने कोई लाइसेंस जारी नहीं किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह बिना लाइसेंस के ही नॉनवेज हाेटल का संचालन कर रहे थे।  
 
विभाग की गाइडलाइन के अनुसार उनको नोटिस जारी कर एक सप्ताह में लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा गया है। लाइसेंस नहीं होने की स्थिति में उन पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। फिलहाल दुकान को बंद करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस के किसी प्रतिष्ठान का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। |